हिरासत में चालक के साथ लूट करने वाले 3 बदमाश -इंदौर-नागदा बायपास पर तड़के 5 बजे हुई थी वारदात

उज्जैन। इंदौर-नागदा बायपास क्षिप्रा ब्रिज के पास गुरूवार तड़के डंपर चालक के साथ लूट की वारदात करने वाले 3 बदमाशों को शाम होने से पहले पुलिस ने ट्रेस कर हिरासत में ले लिया। लूट की राशि और मोबाइल बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।
नीलगंगा थाना प्रभारी तरूण कुरील ने बताया कि तड़के 5 बजे क्षिप्रा ब्रिज के पास अमन पिता रामेश्वर बैंडवाल निवासी शंकरपुर पंवासा के साथ बाइक से आये 3 बदमाशों ने मारपीट कर 14 हजार रुपए नगद और 2 मोबाइल लूट लिये थे। अमन ने मामले की शिकायत दर्ज कराई। बदमाशों का पता लगाने के लिये बायपास मार्ग पर लगे कैमरों के फुटेज देखे गये। जिसमें बदमाशों की बाइक का नम्बर एमपी 13 झेड पी 2820 सामने आ गया। तीनों बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिये एसआई सतीश नाथ, प्रधान आरक्षक राहुल कुशवाह, आरक्षक दीपक दिनकर और अंकित चौहान की टीम को अलर्ट किया गया। शाम होने से पहले तीनों बदमाशों को हिरासत में ले लिया गया है। जिनके नाम प्रीतम पिता नवीन परिहार, निवासी सांदीपनी नगर, अभिषेक उर्फ छोटू पिता लक्ष्मण सिंह बेस, निवासी न्यू राजीव नगर और पीयूष पिता ज्ञानेश्वर जायसवाल, निवासी सांदीपनी नगर, थाना चिमनगंज होना सामने आये। तीनों से लूट गये 14 हजार और 2 मोबाइल बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। वारदात में प्रयुक्त बाइक जप्त कर ली गई है।
डीजल लेकर लौट रहा था अमन
मारपीट और लूट का शिकार हुए अमन ने बताया कि वह डंपर लेकर बायपास मार्ग की ओर जा रहा था। तड़के 5 बजे क्षिप्रा ब्रिज के पास डंपर बंद हो गया। डीजल खत्म होने पर वह दूसरे डंपर चालक की मदद से गोल्डन पेट्रोल तक आया। जहां केन में डीजल लेकर वापस शांति पैलेस चौराहा तक ट्रक चालक की मदद से पहुंचा। वहां से पैदल क्षिप्रा ब्रिज की ओर जा रहा था, तभी बाइक से आये 3 बदमाशों ने मारपीट कर उसके 2 मोबाइल और जेब में रखे 14 हजार रुपए लूट लिये थे।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment