उज्जैन में भीषण ;सड़क हादसा पंवासा क्षेत्र में अनियंत्रित डंपर डिवाइडर से टकराया, ड्राइवर की मौत

उज्जैन में भीषण सड़क हादसा

पंवासा क्षेत्र में अनियंत्रित डंपर डिवाइडर से टकराया, ड्राइवर की मौत

उज्जैन | 9 जुलाई 2025
उज्जैन जिले के पंवासा थाना क्षेत्र स्थित पण्ड्याखेड़ी के पास बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जब एक तेज रफ्तार डंपर अनियंत्रित होकर हाईवे के डिवाइडर से टकरा गया। हादसे में डंपर चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

कृषि उपकरण से भरा था डंपर

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसे का शिकार हुआ डंपर गुजरात के वापी स्थित ऋतिक ट्रांसपोर्ट कंपनी का था। डंपर में कृषि संबंधी भारी उपकरण लदे थे और यह हरिद्वार से पीथमपुर जा रहा था।

सुबह 5 बजे मिली सूचना

घटना की जानकारी मिलने पर भोपाल से कंपनी प्रतिनिधि विनय मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया, “सुबह करीब 5 बजे सूचना मिली कि डंपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। मौके पर पहुंचने पर देखा कि वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त है और ड्राइवर की मृत्यु हो चुकी है।”

हाईवे का एक हिस्सा बंद

गरोठ हाईवे पर हुई इस दुर्घटना के कारण सड़क का एक हिस्सा सुरक्षा कारणों से फिलहाल बंद रखा गया है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस टीम मौके पर पहुंच चुकी है और जांच शुरू कर दी गई है।


📌 मुख्य बिंदु:

  • ✅ डंपर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराया

  • ✅ ड्राइवर की मौके पर ही मौत

  • ✅ कृषि उपकरण ले जा रहा था डंपर

  • ✅ गरोठ हाईवे का हिस्सा अस्थायी रूप से बंद

  • ✅ डंपर वापी से हरिद्वार होते हुए पीथमपुर जा रहा था


🚨 सड़क सुरक्षा अलर्ट:
वाहन चालकों से अनुरोध है कि रात्रि में लंबी दूरी की यात्रा करते समय ब्रेक और लोडिंग उपकरण की नियमित जांच करें और रफ्तार नियंत्रित रखें।

📲 #UjjainNews #HighwayAccident #DumpTruckCrash #PandyaKhedi

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment