उज्जैन में 12 पंचायतों के ग्रामीण पहुंचे जनसुनवाई, पुजारी विवाद को लेकर सौंपा ज्ञापन

उज्जैन में 12 पंचायतों के ग्रामीण पहुंचे जनसुनवाई, पुजारी विवाद को लेकर सौंपा ज्ञापन

उज्जैन में आज जिला जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान एक अनोखा धार्मिक-सामाजिक मामला सामने आया। जिले की 12 पंचायतों के ग्रामीण अपनी सामूहिक शिकायत लेकर जनसुनवाई में पहुंचे। उन्होंने अपने ग्राम देवालय में पुजारी नियुक्ति को लेकर चल रहे विवाद का समाधान प्रशासन से मांगा।


🙏 क्या है मामला?

ग्रामीणों के अनुसार, ग्राम मंदिर में वर्षों से पूजन कर रहे पुजारी अब वृद्ध हो चुके हैं और अब उनकी जगह उनके पुत्र द्वारा पूजा-पाठ किया जा रहा है।
लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि पुजारी का पुत्र

  • संपूर्ण श्रद्धा और विधिपूर्वक सेवा नहीं करता,

  • उसकी शादी दूसरी समाज की युवती से हुई है,
    जिससे गांव में सामाजिक और धार्मिक असंतोष उत्पन्न हो गया है।


📜 नए पुजारी की नियुक्ति और कानूनी अड़चन

गांववासियों ने मंदिर में पूजा-पाठ के लिए पंडित अभिषेक दुबे को नियुक्त किया था। लेकिन पुजारी के पुत्र द्वारा कोर्ट से स्टे लाने के बाद अभिषेक दुबे को वहां से हटा दिया गया। अब ग्रामीण दोबारा पूर्व पुजारी के पुत्र द्वारा पूजन करवाने के विरोध में हैं।

ग्रामीणों ने स्पष्ट कहा कि वे केवल अभिषेक दुबे से ही पूजा-पाठ करवाना चाहते हैं और पुजारी पुत्र को अब स्वीकार नहीं करेंगे।


📢 ग्रामीणों की प्रशासन से मांग

ग्रामीणों ने आज जनसुनवाई में ज्ञापन सौंपते हुए प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने आग्रह किया कि

  • पारंपरिक विश्वास और धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए उचित निर्णय लिया जाए,

  • तथा ग्रामवासियों की सामूहिक भावना के अनुरूप पूजा-पाठ की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।


🏛️ प्रशासन ने दिया आश्वासन

प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से लेकर प्रकरण की जांच कर उचित विधिक सलाह के आधार पर निर्णय लेने का आश्वासन दिया है।


🔎 एक धार्मिक परंपरा से जुड़ा सामाजिक टकराव

यह प्रकरण सिर्फ पुजारी नियुक्ति का विवाद नहीं, बल्कि परंपरा, विश्वास और सामाजिक स्वीकृति के बीच का संघर्ष बन गया है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन किस तरह धार्मिक स्वतंत्रता और सामाजिक सद्भाव के बीच संतुलन कायम करता है।


#UjjainNews #PujariVivad #GraminSamasya #ReligiousConflict #PanchayatProtest #JanSunwaiUjjain #AbhishekDubey #TempleDispute #SocialFaith #MadhyaPradeshNews

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment