उज्जैन। एक बार फिर हिन्दूवादी संगठन ने लव जिहाद में शामिल 3 युवको को पकड़ा है, जो 2 नाबालिगों के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे। नाम गलत बताने पर लोगों ने उनके साथ जमकर मारपीट की। पुलिस ने मौके पर पहुंच तीनों को थाने ले आई, जहां एक नाबालिग की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है।
बजरंग दल जिला संयोजक ऋषभ कुशवाहा, सहसंयोजक सोनू जैन को सूचना मिली थी कि ईदगाह के पास तीन लड़को के साथ दो लड़कियां बैठी हैं। लड़के लड़कियों के साथ अश्लील छेड़छाड़ कर है। वह कार्यकर्ताओं केसाथ मौके पर पहुंचे और तीनों युवको को पकड़कर उनके नाम पूछे। उन्होने अपने नाम अंकित, राहुल और राज होना बताये। इस दौरान क्षेत्र के रहवासियों की भीड़ जमा हो गई। हिन्दूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने उनकी आईडी चैक की तो तीनों मुस्लिम समुदाय से होना सामने आये। मामला लव जिहाद से जुड़ा सामने आने पर लोगों ने तीनों की पीटाई शुरू कर दी। मामले की जानकारी लगते ही चिमनगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। तीनों को थाने लाया गया। जहां 2 नाबालिग होना सामने आये। एक सोहेल निवासी जानसापुरा था। पुलिस और हिन्दूवादी संगठन ने उनकी मोबाईल पर सोशल मीडिया आईडी चैक की तो इंस्टग्राम पर कुछ फोटो और चैट होना सामने आ गई। उन्होने अलग-अलग हिंदू नाम से आधा दर्जन से अधिक आईडी भी बना रखी थी। मामले में चिमनगंज थाना प्रभारी गजेन्द्र पचौरिया ने बताया कि एक किशोरी की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ छेड़छाड़ की कार्रवाई की जा रही है। हिन्दूवादी संगठन ने 2 दिन पहले ही विष्णु सागर से एक युवक को पकड़ा था, जो महिला के साथ आपत्तिजनक हरकत कर रहा था। जिससे पूछताछ करने पर उसने भी अपना नाम गलत बताया था। उसके मोबाइल से कई लडकियों के साथ चैटिंग भी सामने आई थी।
