उज्जैन। नागदा में रहने वाली शिवानी पिता दिलीप मालवीय 5 साल को दुर्घटना में घायल होने पर परिवार उपचार के लिये उज्जैन लेकर पहुंचे थे। नीलगंगा थाना क्षेत्र के निजी अस्पताल में मासूम को भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान शनिवार दोपहर को शिवानी की मौत हो गई। सूचना मिलने पर नीलगंगा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया गया है। मर्ग डायरी जांच के लिये नागदा भेजी जायेगी।
सिंधी कालोनी चौराहा सांवेर रोड पर शनिवार सुबह निर्मल पिता बाबूलाल यादव 68 साल निवासी गोपालपुरा की बाइक को कार क्रमांक एमपी 13 बीए 3761 के चालक ने टक्कर मार दी। दुर्घटन में निर्मल यादव घायल हो गये। माधवनगर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है।
