उज्जैन। कान्ह डायवर्सन के लिये खोदे गये 40 फीट गड्ढे में गिरे सुपरवाइजर की शनिवार को मौत हो गई। सुपरवाइजर के साथ सहयोगी भी गिरा था, जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। जिसके शाम तक बयान नहीं हो पाये थे।
नानाखेड़ा थाना प्रधान आरक्षक अनिल आर्य ने बताया कि ग्राम निनौरा में कान्ह डायवर्सन का कार्य चल रहा है। 40 फीट गहरे गड्ढे खोदे जा रहे है। शुक्रवार सुबह गड्ढे में 2 लोग संतुलन बिगड़ने पर गिर गये थे। गहराई के तल में पत्थर होने की वजह से दोनों को गंभीर चोंट लगी थी। बमुश्किल दोनों को गहराई से बाहर निकाला गया और उपचार के लिये निजी अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची थी। पूछताछ में घायलों के नाम याकूब पिता रफीक कुरैशी निवासी बेगमबाग और कमलेश चौधरी निवासी दिल्ली होना सामने आया। रातभर चले उपचार के बाद याकूब की सुबह मौत हो गई। मर्ग कायम कर शव शासकीय अस्पताल लाया गया, पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि याकूब कान्ह डायवर्सन प्रोजेक्ट में सुपरवाइजर का काम करता था। वहीं कमलेश सहयोगी है। प्रधान आरक्षक आर्य के अनुसार कमलेश की हालत भी गंभीर बनी हुई है। शनिवार शाम तक उसके बयान दर्ज नहीं हो पाये है। घटनाक्रम कैसे हुआ इसकी वजह सामने नहीं आ पाई है। खुदाई के लिये पोकलेन मशीन चलाई जा रही है। कमलेश की हालत में सुधार आने पर ही दोनों के गिरने का कारण पता चल पायेगा।
