उज्जैन। उन्हेल थाना क्षेत्र के कार्तिक चौक में रहने वाली जीवनबाई ने 13 जून को घर में घासलेट डालकर खुद को आग लगा ली थी। जिसकी मौके पर मौत हो गई थी। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची थी, मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया गया और जांच शुरू की गई। इस दौरान आसपास के रहने वाले और मृतका जीवनबाई के ताल स्थित मंडावत में रहने वाले मायके पक्ष के बयान दर्ज किये। जिसमें सामने आया कि पति देवीलाल भाट शराब पीने का आदी था और आये दिन मारपीट करता था। जीवनबाई का विवाह 1999 में हुआ था, लेकिन उसे संतान नहीं हुई थी। इसी बात के ताने पति द्वारा दिये जाते थे। जिसे प्रताड़ित होकर उसने आत्मघाती कदम उठाया था। थाना प्रभारी अशोक शर्मा ने बताया कि जांच में आये तथ्यों के आधार पर आत्महत्या के लिये प्रेरित करने पर पति के खिलाफ बीएनएस की धारा 108 में प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया, जिसे गुरूवार को कोर्ट में पेश किया गया था। जहां न्यायिक हिरासत में भेजा गया ह
चिंतामण थाना क्षेत्र के ग्राम गोंदिया में रहने वाले विक्रम पिता बालू पंवार के यहां बुधवार शाम गांव में रहने वाला राहुल मकवाना खाना मांगने पहुंचा था। विक्रम ने खाना नहीं बनने की बात कहीं। यह सुनते ही राहुल ने विवाद करना शुरू कर दिया। विक्रम ने विरोध किया तो राहुल का भाई पूनम और मां मीराबाई भी आ गये। तीनों ने लाठियों से हमला कर विक्रम का सिर फोड़ दिया। परिजनों ने घायल होने पर विक्रम को चरक अस्पताल में भर्ती किया, जहां से ड्युटी कम्पाउंडर ने मामले की सूचना पुलिस को दी। घायल के बयान दर्ज कर पुलिस हमला करने वालों की गिरफ्तारी करेगी।
