उज्जैन: कनीपुरा रोड पर तेज रफ्तार डंपर ने ली युवक की जान, चालक मौके से फरार

उज्जैन: कनीपुरा रोड पर तेज रफ्तार डंपर ने ली युवक की जान, चालक मौके से फरार

उज्जैन, 18 जून 2025 — उज्जैन शहर में एक बार फिर रफ्तार ने जान ले ली। कनीपुरा रोड पर बुधवार दोपहर एक तेज रफ्तार डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान भूपेंद्र सिंह के रूप में हुई है, जो कदवाली का रहने वाला था। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, भूपेंद्र किसी निजी कार्य से उज्जैन आए थे और काम निपटाकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान पीछे से आए तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें जबरदस्त टक्कर मार दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डंपर अनियंत्रित गति में था और टक्कर के बाद बिना रुके घटनास्थल से आगे निकल गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस ने डंपर को जप्त कर लिया है जबकि चालक मौके से फरार है।

पुलिस अधिकारियों ने प्रारंभिक जांच में डंपर चालक की लापरवाही को हादसे का कारण माना है। फिलहाल चालक की तलाश जारी है और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस रोड पर तेज रफ्तार भारी वाहनों का आना-जाना लगातार बना रहता है और पहले भी यहां कई हादसे हो चुके हैं। उन्होंने प्रशासन से यहां स्पीड कंट्रोल और सुरक्षा उपाय बढ़ाने की मांग की है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment