ब्रह्मास्त्र इंदौर
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 18 जून को इंदौर आएंगी। रात्रि विश्राम के बाद वे 19 जून को विश्व सिकल सेल एनीमिया दिवस पर बड़वानी में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगी। यहीं पर जेनेटिक काउंसलिंग के लिए सिकल मित्र पहल का शुभारंभ करेंगी।
रविवार को कलेक्टर व अन्य अधिकारियों ने रेसीडेंसी कोठी व एयरपोर्ट पर यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया। कलेक्टर आशीष सिंह के अनुसार राष्ट्रपति 18 जून की शाम को इंदौर आएंगी। राज्यपाल मंगूभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी मौजूद रहेंगे। तैयारियों की समीक्षा के दौरान नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, एडीएम रोशन राय, राजेंद्र रघुवंशी सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
