तराना सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही अघोषित विद्युत कटौती की वजह से ग्रामीण परेशान बिजली कटौती के विरुद्ध विद्युत मंडल का घेराव कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा   समस्या का 3 दिन में निराकरण नहीं किया तो होगा उग्र आंदोलन-विधायक महेश परमार

उज्जैन। अघोषित विद्युत कटौती के विरुद्ध तराना में ग्रामीण के साथ विधायक महेश परमार  विद्युत मंडल पहुंचे और धरना प्रदर्शन कर समस्या का निराकरण करने की मांग की तथा एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर समस्या का 3 दिन में निराकरण करने की मांग की है। अगर समस्या का निराकरण नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।तराना सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में पिछले कई दिनों से हो रही अघोषित विद्युत कटौती को लेकर ग्रामीण परेशान है। ग्रामीणों द्वारा शिकायत करने बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। पिछले कई दिनों से तराना सहित आसपास के गांव में बिजली कटौती की जा रही है। भीषण गर्मी में बिजली गुल हो रही है। रात में भी यही आलम रहता हैं। उसके बाद भी इस समस्या का निराकरण नहीं हो पाया है। तराना सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत विभाग द्वारा लो वोल्टेज व अघोषित बिजली कटौती के विरुद्ध तराना विधायक महेश परमार द्वारा विद्युत मंडल का घेराव कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर समाधान की मांग की गई है। साथ ही अगर 3 दिन में समस्या का निराकरण नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment