उज्जैन।महाकाल दर्शन के लिए प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग उज्जैन पहुंचते हैं और शिप्रा नदी में स्नान करते हैं।लेकिन पिछले कई दिनों से शिप्रा नदी के पुल पर कुछ हिस्से में रेलिंग नहीं लगी हुई है। वहीं कई जगह रेलिंग नाजुक स्थिति में है और सिर्फ एंगल के सहारे टिकी हुई है किसी भी दिन रेलिंग धराशाई हो सकती है। शिप्रा नदी में स्नान करने के लिए आने वाले लोग पुल पर रेलिंग के सहारे खड़े होकर मोबाइल से सेल्फी लेते हैं ऐसे में किसी भी दिन हादसा हो सकता है। पुल के कई हिस्से में रेलिंग नहीं लगी हुई है इस कारण लोगों का पुल पर खड़ा रहना किसी खतरे से खाली नहीं है। छुट्टियों की वजह से बड़ी संख्या में बाहर के श्रद्धालु उज्जैन पहुंच रहे है शिप्रा नदी में स्नान कर रहे हैं तथा शाम को होने वाली शिप्रा आरती में शामिल होते हैं ऐसे में हमेशा शिप्रा नदी के तट पर लोगों की भीड़ लगी रहती है लेकिन पिछले कई दिनों से शिप्रा नदी के पुल पर अवस्थाओं का आलम है यहां लगाई गई रेलिंग नाजुक स्थिति में है नरसिंह घाट भूखी माता वाले पुल पर कुछ हिस्से में रेलिंग नहीं लगाई गई है। ऐसे में यहां कई बार लोग खड़े होकर मोबाइल से सेल्फी लेते हैं। रेलिंग नहीं होने की वजह से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है पुल पर हमेशा लोग खड़े होकर मोबाइल से नदी का नजारा व अपनी खुद की सेल्फी लेते हैं ऐसे में जरा सी चूक व्यक्ति को भारी पड़ सकती है क्योंकि पुलिया पर कुछ हिस्से में रेलिंग नहीं लगी हुई है और अगर जरा सी चुक हुई तो वह नदी में गिर सकता है। यही स्थिति बड़े पुल पर भी है यहां भी कई जगह पर रेलिंग नहीं लगी हुई है वही सिंहस्थ द्वार छोटे पुल पर भी कुछ हिस्से में रेलिंग नहीं लगी हुई है इस वजह से हमेशा यहां लोगों के गिरने का डर लगा रहता है। और यहां फैली अव्यवस्था को लेकर किसी का भी ध्यान नहीं है।
संबंधित समाचार
-
एसडीएम पहुंचे अस्पताल, सेवानिवृत्त डॉक्टरों को बुलाया महिदपुर बालिका छात्रावास में 15 छात्राओं की बिगड़ी हालत
उज्जैन। महिदपुर कस्तुरबा गांधी बालिका छात्रावास में रविवार रात 9 बजे के लगभग अचानक 15 के... -
अब हर कोई परिवार मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में शामिल होकर उसमें मिलने वाली राशि और सामान के मजे नहीं ले सकेगा।
उज्जैन। अब हर कोई परिवार मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में शामिल होकर उसमें मिलने वाली राशि और... -
मंगलवार को नहीं होगा शहर में जलप्रदाय,नागरिक करें आज ही दो दिन का स्टोरेज आज जलप्रदाय उपरांत पीएचई का मेगा ब्लाक -फ्रीगंज ओव्हर ब्रिज की राईजिंग मेन लाईन एवं जंक्शन दोनों स्थानांतरित होंगे,रूटीन संधारण भी
उज्जैन। सोमवार को शहर में जलप्रदाय के उपरांत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग नगर निगम 24 घंटे...
