उज्जैन। शराबी युवक की हरकतों से परेशान परिवार ने रात में उसे कमरे में बंद कर दिया। सुबह युवक मृत मिला, परिजनों ने अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू की, तभी पुलिस को सूचना मिली तो मौके पर पहुंची। अंतिम संस्कार रूकवाया गया और बॉडी पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल लाई गई। रिपोर्ट आने पर मामला स्पष्ट हो पायेगा।
महाकाल थाना एएसआई शंकरलाल कनोजिया ने बताया कि मोहनपुरा के कुछ लोगों ने सूचना देकर बताया था कि हनुमान मंदिर के पीछे रहने वाले विनोद पिता लक्ष्मीनारायण सिसौदिया 40 वर्ष की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। परिजन अंतिम संस्कार की तैयारी कर चुके है। सूचना पर पुलिस मोहनपुरा पहुंची, शवयात्रा निकलने वाली थी, तभी पुलिस ने सभी को रोका। परिजनों ने बताया कि शराब पीने का आदी था, रात में नशा कर हंगामा कर रहा था। उसे कमरे में बंद कर दिया था, हाथ-पैर बांध दिये थे। सुबह कमरे का दरवाजा खोलने पर मृत मिला। एएसआई कनोजिया के अनुसार मामला संदिग्ध होने पर लाश को कस्टडी में लिया गया और पोस्टमार्टम के लिये शासकीय अस्पताल लाया गया। मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया गया है। मृतक मजदूरी करता था, संभावना है कि नशे की हालत में होने और कमरे में बंद रहने के दौरान उसकी मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर पूरा मामला स्पष्ट हो जायेगा। अंतिम संस्कार से पहले मृतक विनोद के घर पहुंची पुलिस और शवयात्रा को रूकवाने की खबर आसपास रहने वाले लोगों को लगी तो काफी भीड़ जमा हो गई थी।
पुलिस रूकवाया अंतिम संस्कार, पीएम रिपोर्ट का इंतजार रात को कमरे में बंद किया, सुबह मृत मिला शराबी युवक
