उज्जैन । मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि ऐतिहासिक अवंतिका नगरी में आगामी सिंहस्थ का भव्य आयोजन किया जाएगा इस दौरान मां क्षिप्रा में कल कल बहता शुद्ध जल प्रवाह मान रहेगा रामघाट पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर क्षिप्रा मैया को 351 फीट लंबी चुनरी चढ़ाई मां क्षिप्रा की पूजा अर्चना सपत्नीक करते हुए संपूर्ण प्रदेश की उन्नति की कामना की।
गंगा दशहरा पर कार्यक्रम में ऋषिकेश से पधारे स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज ,राज्यसभा सांसद बाल योगी उमेश नाथ महाराज ,सांसद अनिल फिरोजिया ,जिले के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल ,नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव प्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग जैन आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर स्वामी चिदानंद सरस्वती जी महाराज ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहां कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश एक नई पहचान बना रहा है। बाल योगी उमेश नाथ महाराज ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री डॉ यादव का संकल्प है कि मां शिप्रा का जल सदैव प्रवाह मान रहे कल कल रूप से निरंतर बहता रहे आगामी सिहस्थ के दौरान मां शिप्रा के पक्के घाटों पर सुविधाजनक ढंग से करोड़ों लोग दिव्य स्नान कर सकेंगे । इस अवसर पर भाव लेजर शो भी आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री तथा अन्य अतिथियों द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया गया । इससे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ यादव वाल्मिकी धाम से क्षिप्रा तीर्थ परिक्रमा यात्रा में शामिल हुए। यहां उन्होंने सिंदूर और वृक्ष त्रिवेणी-नीम, पीपल और बरगद के पौधों का रोपण किया। धाम में अनंत श्री विभूषित 1008 स्वामी सोहन दास महाराज की समाधि पर पुष्प अर्पित किये। दो दिवसीय शिप्रा तीर्थ परिक्रमा के समापन दिवस पर मुख्यमंत्री ने वाल्मिकी धाम से रामघाट तक क्षिप्रा तीर्थ परिक्रमा का ध्वज लेकर पैदल यात्रा की । इस दौरान सांसद बाल योगी उमेश नाथ महाराज,प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर निगम सभापति कलावती यादव, क्षिप्रा तीर्थ परिक्रमा के कार्यकारिणी अध्यक्ष महंत रामेश्वर दास एवं कई संत महंत थे।
नीलगंगा पर पूजन किया-
मुख्यमंत्री ने गंगा दशहरा के अवसर पर श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा स्थित नीलगंगा सरोवर पर पूजन कर गंगा दशहरा की मंगलकामनाएं दी। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि जल्द ही नीलगंगा सरोवर का जीर्णोद्धार लगभग 4 करोड़ की लागत से किया जाएगा। कार्यक्रम में बालिकाओं द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर राज्य सभा सांसद श्री बालयोगी उमेशनाथ जी महाराज, अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्री रविंद्र पूरी जी महाराज,श्री प्रेम गिरी जी महाराज और श्रद्धालु उपस्थित रहे।
