दैनिक अवंतिका उज्जैन।
मुस्लिम समाज आज शनिवार को ईद मनाएगा। ईद की मुख्य नमाज इंदिरानगर स्थित ईदगाह पर सुबह 7.30 बजे अदा की जाएगी।
शहर काजी मौलवी खलिकुर्रहमान साहब ने जानकारी देते हुए बताया कि ईदुल अज़हा 7 जून, शनिवार को मनाई जाएगी। ईद की नमाज ईदगाह में सुबह 7.30 बजे अदा होगी। वहीं शहर की दिगर मसाजिद में अलग-अलग समय में नमाज अदा की जाएगी। जानकारी के अनुसार जामा मस्जिद में सुबह 8 बजे, शाही मस्जिद में 7.45, फतेह मस्जिद में 7.40, मस्जिद सारवान में 8 बजे, लाल मस्जिद में 7.45, मस्जिद कोट मोहल्ला में 8, मस्जिद मिर्जावाड़ी में7.45, मस्जिद भैरवगढ़ में 7.40, मस्जिद नुरे इस्माइल आगर रोड में 8, बड़ी मस्जिद फ्रीगंज में 8.15, मस्जिद उमर दमदमा में 8, बड़ी मस्जिद जानसा पुरा में 7.45, विक्रम नगर में 8 बजे नमाज होगी। समाज जनों से अनुरोध किया गया है कि समय का विशेष ध्यान रखें व दस मिनट पहले पहुँचे।
बोहरा समाज ने मनाई ईद, मस्जिदों में हुई नमाज
बोहरा समाज ने शुक्रवार को ईद मनाई। इस अवसर पर समाजजनों ने मस्जिदों में नमाज अदा कर अमन-चेन की दुआ मांगी। सुबह से बोहरा बाहुल्य क्षेत्र में चहल-पहल नजर आई। समाजजन एक-दूसरे से मिलने भी पहुंचे। जनप्रतिनिधि भी समाज के प्रमुख लोगों से मिलने पहुंचे और उन्हें ईद की मुबारकबाद दी।
