कान पकड़कर उठक-बैठक लगता दिखा हत्या का आरोपी -तस्दीक के लिये घटनास्थल लेकर पहुंची थी पुलिस

उज्जैन। लोहे का पुल क्षेत्र में हुई हत्या का आरोपी सोमवार को कान पकड़कर उठक-बैठक लगाता दिखाई दिया। पुलिस जुलूस के रूप में उसे घटनास्थल तस्दीक के लिये लेकर पहुंची थी।
शनिवार रात 9.30 बजे लोहे का पुल क्षेत्र के वॉच टॉवर के नीचे नईम पिता नदीम 25 वर्ष की पुराने विवाद को लेकर चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। महाकाल थाना पुलिस ने चंद घंटे में ही आरोपी फुकरान पिता शौकत निवासी चंद का कुआं को हिरासत में ले लिया था। जिसके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर कोर्ट से पूछताछ के लिये रिमांड पर लिया। सोमवार को पुलिस आरोपी को जुलूस के रूप में लोहे का पुल लेकर पहुंची। इस दौरान आरोपी कान पकड़कर उठक-बैठक लगाता दिखाई। थाना प्रभारी गगन बादल ने बताया कि हत्या में शामिल आरोपी फुकरान से घटना की तस्दीक कराई गई। इस बात का पता लगाया गया कि किस रास्ते से आया था और चाकू मारने के बाद किस ओर भाग था। पुलिस ने आने-जाने वाले रास्ते को ट्रेक किया। हत्या के आरोपी को पुलिस की हिरासत में देकर क्षेत्र में काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। रिमांड अवधि में पुलिस ने आरोपी से चाकू बरामद किया है, जो हत्या के बाद उसने अपने घर में छुपा दिया था। चाकूबाजी की घटना का पुलिस ने क्षेत्र में लगे कैमरों से फुटेज भी प्राप्त किया है, जिसमें वॉच टॉवर के नीचे पताशी की दुकान के पास चाकूबाजी होती दिखाई दे रही है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment