एक दिन का विधायक बना 12 वीं में टॉप करने वाला छात्र -लोगों की सुनी समस्या, 1 करोड़ के विकास कार्यो का किया भूमिपूजन

उज्जैन। जिले की नागदा तहसील में 18 साल के छात्र को एक दिन का विधायक बनाया गया। छात्र ने विधायक बनने के बाद जनसुनवाई में लोगों की समस्या को सुना और क्षेत्र में होने वाले 1 करोड़ से अधिक की लागत के कार्यो का भूमि पूजन किया।
अनिल कपूर की फिल्म नायक की तर्ज पर नागदा में कक्षा 12 वीं में टॉप करने वाले छज्ञत्र साहित्य श्री सेन को एक दिन का विधायक बनाया गया। छात्र ने प्रदेश की मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त किया था। नागदा विधायक तेज बहादूरसिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश में कक्षा 10 वीं और 12 वीं में टॉप करने वाले छात्रों को आगे भी विधायक बनने का मौका मिलेगा। साहित्य श्री सेन ने  कक्षा 12 वीं में 96. 20 प्रतिशत अंक प्राप्त किये थे। जिसके सम्मान स्वरूप उसे एक दिन का विधायक बनने का मौका दिया गया। एक दिन के विधायक बने छात्र विधायक तेजबहादूर सिंह के कार्यालय पहुंचकर जनसुनवाई में लोगों की समस्या को सुना और समाधान किया। इस दौरान पूजा नामक एक छात्रा ने अपनी समस्या रखी, जिसे साहित्य ने तत्काल बीआरसी को फोन कर समाधान करवाया। आधार कार्ड से जुड़ी कुछ अन्य शिकायतों का भी समाधान कराया। साहित्य को विधायक का पूरा प्रोटोकाल दिया गया था। जनसुनवाई के बाद ग्राम पंचायत बैरछा में आयोजित कार्यक्रम में, एक दिन के विधायक साहित्य सेन ने करीब एक करोड़ रुपए की लागत से होने वाले विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया। इनमें सीसी रोड, स्वास्थ्य केंद्र और प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान शामिल थे। कार्यक्रम में साहित्य का स्वागत फूल-मालाओं के साथ एक विधायक की तरह किया गया। कार्यक्रम के दौरान उसके पिता देवेंद्र सेन और कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। साहित्य का नाम विकास कार्यों के शिलालेख पर भी दर्ज किया गया।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment