कानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कानपुर आएंगे। डेढ़ महीने के भीतर यह उनका दूसरा यूपी दौरा है। पीएम मोदी कानपुर शहर के 3 बड़े प्रोजेक्ट्स- अंडरग्राउंड मेट्रो, पनकी और नियवेली पावर प्लांट का इनॉगरेशन करेंगे। यूपी के 47,574 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। पीएम मोदी 2.15 घंटे कानपुर में रहेंगे। यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना चकेरी एयरपोर्ट पर दोपहर 2.10 बजे रिसीव करने पहुंचेंगे। बीजेपी सोर्स के मुताबिक, पीएम पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या, मां सीमा और पिता संजय से मिलेंगे।
पीएम मोदी पहलगाम में मारे गए शुभम के परिवार से मिलेंगे
