🎬 देरी से फीस मिलने के कारण परेश रावल ने छोड़ी ‘हेराफेरी 3’, अक्षय कुमार से बढ़ा विवाद
मुंबई | एंटरटेनमेंट डेस्क — फेमस कॉमेडी फ्रेंचाइज़ी हेराफेरी 3 अब एक और विवाद का शिकार हो गई है। फिल्म में बाबू भैया का आइकॉनिक किरदार निभा चुके एक्टर परेश रावल ने फिल्म से खुद को अलग कर लिया है। इसके पीछे की मुख्य वजह देरी से फीस मिलना बताई जा रही है।
💸 15 करोड़ की फीस, लेकिन शर्तें नहीं आई रास
फिल्म से जुड़े करीबी सूत्रों के अनुसार, परेश रावल को हेराफेरी 3 के लिए 15 करोड़ रुपये फीस दी जा रही थी।
हालांकि, इस फीस में से सिर्फ 11 लाख रुपये उन्हें समय पर मिलने थे, जबकि 14 करोड़ 89 लाख रुपये उन्हें फिल्म की रिलीज के एक महीने बाद मिलने वाले थे।
अगर फिल्म की शूटिंग अगले साल (2026) से शुरू होती, तो इसके 2027 में रिलीज होने की संभावना थी। इसका मतलब था कि परेश रावल को अपनी मेहनत का लगभग पूरा मेहनताना 2027 के अंत तक ही मिलता।
❌ लंबा इंतज़ार नहीं किया मंज़ूर, छोड़ी फिल्म
सूत्रों का कहना है कि ये फाइनेंशियल शर्तें परेश रावल को स्वीकार्य नहीं लगीं। लंबे समय तक पेमेंट अटका रहना और जोखिम उठाना उन्हें उचित नहीं लगा। इसी कारण उन्होंने अचानक फिल्म से खुद को अलग कर लिया।
⚖️ अक्षय कुमार से कानूनी टकराव की आशंका
फिल्म से अलग होने के इस फैसले के बाद अब परेश रावल और अक्षय कुमार के बीच कानूनी लड़ाई की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि कॉन्ट्रैक्ट से जुड़ी कुछ शर्तों पर अब दोनों पक्ष आमने-सामने हैं।
📽️ फिल्म की भविष्य पर सवाल
पहले ही हेराफेरी 3 को लेकर दर्शकों में उम्मीदें थीं, लेकिन बार-बार कलाकारों का बदलना और आंतरिक विवाद इसके निर्माण में लगातार रुकावट बन रहे हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या बिना बाबू भैया के हेराफेरी 3 उतनी ही हिट बन पाएगी जितनी पिछली दो फिल्में थीं।
