उज्जैन। एक बार फिर से कोविड ने नए वेरियंट के साथ अपनी दस्तक दे दी है। पास के शहर इंदौर में इसके मरीज मिलने का सिलसिला शुरू हो चुका है। ऐसे में उज्जैन जिला अस्पताल के साथ ही सिविल अस्पताल में भी गाईड लाईन एवं सुरक्षात्मक मापदंड का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। चिकित्सा स्टाफ को मास्क के साथ ही काम करने के निर्देश दिए गए हैं। माधवनगर अस्पताल में 20 बेड एवं चरक में 10 बेड का वार्ड पूर्व से ही तैयार है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.अशोक पटेल बताते हैं कि हाल ही में शासन के निर्देश मिले हैं जिसमें तैयारी रखने का कहा गया है। उनके अनुसार जिले में पर्याप्त स्तर पर दवाईयां एवं आक्सीजन है। इसके अलावा माधवनगर एवं चरक में मेडिकल स्पेशलिस्ट,पेरा मेडिकल स्टाफ भी हैं। इनमें से अधिकांश कोविड-19 में प्रशिक्षित हैं । हमारी तैयारी कोरोना के नए वेरियंट को लेकर पूरी है,जिले में मरीजों पर बराबर इसके तहत ध्यान दिया जा रहा है। प्रदेश से मिले निर्देश के अनुसार उपचार की व्यवस्थाओं को लेकर हम अलर्ट मोड पर हैं। अमले को सुरक्षात्मक सावधानियों के निर्देश दिए गए हैं अस्पतालों में मास्क लगाने के निर्देश दिए गए है। इसके तहत शनिवार को जिला मुख्यालय के चरक एवं माधवनगर अस्पताल में डॉक्टर और स्टॉफ के साथ सिक्युरिटी गार्ड मास्क लगाए दिखाई दिए। डा. पटेल ने कहा कि सर्दी-जुकाम होने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लें। आवश्यक होने पर जांच करवाई जाए।
2020 में इंदौर से ही उज्जैन आया था कोरोना-
कोविड-19 के तहत सबसे पहला मामला 2020 में 26 मार्च को सामने आया था। इसमें उज्जैन निवासी एक मुस्लिम महिला की हिस्ट्री इंदौर से उज्जैन आने और कोरोना ग्रसित होने की सामने आई थी। उसके बाद तो शहर में कोरोना के मरीजों की संख्या बढती गई थी। कोरोना की दुसरी लहर में अगस्त सितंबर 2020 में रही थी जिसमें आक्सीजन की कमी और मारामारी के मामले जमकर रहे थे।
इंदौर में फिर दो मिले,इस साल 5 हुए-
कोरोना ने कई शहरों में नए वेरियंट के साथ दस्तक दी है। इसके मरीज भी पूर्व की तरह बढ रहे हैं और देश के कुछ शहरों में मरीजों की मौत के मामले भी सामने आने लगे हैं। पास के शहर इंदौर में भी शुक्रवार को कोविड-19 के दो नए मामले सामने आए। हालांकि, इनमें से एक मरीज को अहमदाबाद के मामले में शामिल किया जाएगा, क्योंकि वह काम के लिए इंदौर आया हुआ है, जबकि दूसरा मरीज इंदौर का रहने वाला है और उसने केरल की यात्रा की थी। दोनों पुरूष हैं, की हालत स्थिर है और वे घर पर ही आइसोलेशन में हैं। एक अहमदाबाद का 35 वर्षीय है और दुसरा इंदौर का 33 वर्षीय पुरुष हैं। दोनों मरीजों में बुखार, सर्दी और खांसी जैसे हल्के लक्षण थे। हल्के लक्षण दिखने के बाद उन्होंने एक निजी प्रयोगशाला में जांच कराई और रिपोर्ट पॉजिटिव आई।अब उनके नमूनों की पुष्टि के लिए सरकारी प्रयोगशाला में दोबारा जांच की जाएगी और उनके संपर्क में आए लोगों की पहचान पहले ही पूरी हो चुकी है। दोनों मरीजों से नमूने एकत्र कर लिए हैं और उन्हें संपूर्ण जीनोम अनुक्रमण के लिए भोपाल भेजा जाएगा। इन दो नए मामलों के साथ इंदौर में वर्ष 2025 में कोरोना के मरीजों की संख्या 5 पहुंच गई है। इनमें से एक वृद्ध महिला की मौत हो चुकी है।
सुरक्षात्मक सावधानियां रखें-
सीएमएचओ डा. अशोक कुमार पटेल ने कहा है कि प्रदेश एवं देश की गाईड लाईन के अनुसार स्टाफ को निेर्देश दिए गए हैं कि वे सुरक्षात्मक सावधानियों के साथ काम करें। आमजन भी भीडभाड वाले क्षेत्रों में जाने से बचें और आवश्यक रूप से मास्क का उपयोग करें। हाथ मिलाने से बचें एवं घर जाकर हाथों को ठीक से धोएं।
