भाजपा नेता की दुकान पर लोकायुक्त की दबिश रिश्वत की राशि 35 हजार लेते पकड़ाया महिला पटवारी का भाई

उज्जैन। जमीन सीमाकंन के नाम पर महिला पटवारी द्वारा मांग गई रिश्वत के मामले में गुरूवार शाम को लोकायुक्त टीम ने भैरवगढ़ क्षेत्र में भाजपा नेता की दुकान पर दबिश मारी। महिला पटवारी के भाई को रंगेहाथ पकड़ा। लोकायुक्त की छापामार कार्रवाई शुरू होते ही भाजपा नेताओं की भीड़ भी जमा हो गई थी।
रंजीत हनुमान की गली महाकाल क्षेत्र में रहने वाले राकेश पिता बालूसिंह चावड़ा के परिवार की ग्राम निपानिया सुनार में 21 बीघा जमीन थी। जिसका एक माह पहले सौदा कर दिया गया था। 29 अप्रैल को जमीन का सीमाकंन का आवेदन तहसील कार्यालय में किया गया। जिसके आदेश जारी हो गये थे। राकेश चावड़ा ने निपानिया सुनार हल्का नंबर 15 की पटवारी प्रियंका चौहान से संपर्क किया। पटवारी द्वारा सीमाकंन के नाम पर 44 हजार की रिश्वत मांगी। राकेश चावड़ा ने 14 मई को मामले की शिकायत लोकायुक्त कार्यालय पहुंचकर दर्ज कराई। लोकायुक्त ने रिश्वत की पुष्टि के लिये वाइस रिकार्डिंग कराई। राकेश ने राशि कम करने की बात कहीं। पटवारी प्रियंका ने 35 हजार में बात तय कर ली। गुरूवार को राकेश ने रिश्वत की राशि देने की बात पटवारी से कहीं। उसने भैरवगढ़ क्षेत्र में भाई अभिषेक मालवीय की मां चामुंडा हार्डवेयर दुकान पर रूपये देने के लिये कहा। लोकायुक्त की टीम भी भैरवगढ़ पहुंच गई। शाम को राकेश चावड़ा ने जैसे ही पटवारी के भाई को रिश्वत के 35 हजार रूपये दिये तो उसने गल्ले में रख लिये। उसी दौरान लोकायुक्त की टीम ने छापा मारकर उसे हिरासत में ले लिया। अभिषेक मालवीय भाजपा का पूर्व युवा मोर्चा पदाधिकारी रह चुका था। लोकायुक्त का छापा पड़ने की खबर भाजपा नेताओं को मिली तो मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। लोकायुक्त की टीम अभिषेक को अपने साथ पीडब्ल्यूडी के रेस्ट हाऊस ले आई। जहां उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। कार्रवाई के दौरान लोकायुक्त डीएसपी राजेश पाठक और निरीक्षक राजेन्द्र वर्मा टीम के साथ मौजूद थे। वाइस रिकार्डिंग के आधार पर पटवारी प्रियंका चौहान के खिलाफ भी भ्रष्टाचार अधिनियम का प्रकरण दर्ज किया जायेगा।
पूर्व में खाद्य विभाग का पड़ा था छापा
बताया जा रहा है कि अभिषेक मालवीय जो मां चामुंडा हार्डवेयर दुकान चलता है वह भाजपा नेता राजकुमार मालवीय के नाम पर है। पटवारी बहन प्रियंका चौहान द्वारा मांगी गई रिश्वत की राशि लेते पकड़ाया भाई अभिषेक मालवीय एक वर्ष पहले भी पकड़ा गया था। उसके घर पर खाद्य विभाग की टीम ने छापा मारा था। उस दौरान मिलावटी लड्डू बरामद किये गये थे। अभिषेक काल भैरव मंदिर पर प्रसाद के रूप में लड्डूओं की सप्लाय करता था। सूत्र बता रहे है कि लोकायुक्त के छापे के दौरान कार्रवाई में शामिल टीम के साथ कुछ लोगों ने बहस भी की थी।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment