भगवान श्री महाकालेश्वर के प्रति अपार श्रद्धा प्रकट करते हुए नई दिल्ली निवासी श्रद्धालु दीपक शर्मा और रिंकू शर्मा ने 10 टेंट जम्बो कूलर बाबा महाकाल के चरणों में अर्पित किए हैं। यह दान पुरोहित प्रतिनिधि श्री संजय शर्मा ‘टोनी गुरु’ की प्रेरणा से किया गया।
❄️ श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हुआ दान
गर्मी के मौसम को देखते हुए इन जम्बो कूलर्स को श्रद्धालुओं की सुविधा और मंदिर परिसर में ठंडक बनाए रखने के उद्देश्य से अर्पित किया गया है। इस धार्मिक सेवा को मंदिर प्रबंध समिति ने सराहते हुए कृतज्ञता प्रकट की।
📜 मंदिर समिति ने किया सम्मान
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से श्री वीरेन्द्र शर्मा ने स्टोर विभाग से विधिवत रसीद प्रदान कर दानदाताओं का सम्मान किया। उन्होंने बताया कि यह दान व्यवस्था संचालन में अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा।
🛕 मंदिर की व्यवस्थाएं होती हैं भक्तों के दान से संचालित
ज्ञात हो कि श्री महाकालेश्वर मंदिर की अधिकांश व्यवस्थाएं भक्तों के द्वारा किए गए दान से ही संचालित होती हैं। इसमें मंदिर समिति द्वारा चलाए जा रहे
-
नि:शुल्क अन्नक्षेत्र
-
गौशाला
जैसे सेवाकार्य शामिल हैं, जहाँ भक्त अपनी श्रद्धा अनुसार अन्नदान व अन्य दान करते हैं।
🙏 दान हेतु प्रेरित करते हैं पुजारी और समिति सदस्य
समय-समय पर मंदिर से जुड़े अधिकारी, पुजारी, पुरोहित तथा समिति सदस्य श्रद्धालुओं को मंदिर सेवा और दान के लिए प्रेरित करते रहते हैं। इसी प्रेरणा से अनेक भक्त स्वेच्छा से दान कर मंदिर के संचालन में योगदान देते हैं।
