उज्जैन पुलिस की बड़ी कार्रवाई: वाहन चोरी करने वाला जोड़ा गिरफ्तार, ₹2.25 लाख का माल जब्त

उज्जैन पुलिस की बड़ी कार्रवाई: वाहन चोरी करने वाला जोड़ा गिरफ्तार, ₹2.25 लाख का माल जब्त

उज्जैन, 13 मई 2025 | दैनिक अवंतिका
उज्जैन शहर में वाहन चोरी की बढ़ती वारदातों पर नीलगंगा थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में एक महिला और एक पुरुष आरोपी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ₹2.25 लाख कीमत की चोरी की गई 2 स्कूटी, 1 होंडा साइन बाइक और दो नंबर प्लेट जब्त की हैं।

पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि दोनों आरोपी अपने शौक पूरे करने के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। आरोपी दिन में शहर में रैकी करते थे और रात के समय वाहनों को निशाना बनाकर चोरी कर लेते थे।

घटना की शुरुआत 11 अप्रैल को हुई थी, जब अंबर कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने अपनी स्कूटी चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की, जिसमें सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर संदिग्धों को चिन्हित किया गया। आखिरकार 12 मई को सांवराखेड़ी रोड से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार पुरुष आरोपी के खिलाफ उज्जैन के विभिन्न थानों में पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी नीलगंगा के नेतृत्व में गठित टीम की भूमिका सराहनीय रही। टीम ने न केवल आरोपियों की पहचान की बल्कि चोरी के माल की बरामदगी में भी सफलता पाई।

उज्जैन पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिलेभर में चलाए जा रहे आपराधिक तत्वों के खिलाफ सघन अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। यह घटना उज्जैन पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई का प्रमाण है।

– दैनिक अवंतिका 

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment