उज्जैन। देवासरोड पर सोमवार-मंगलवार रात डिवाइन वेली में तीन दुकाने आग की लपटों से घिर गई। आग की लपटे काफी ऊपर तक उठी और प्रथम मंजिल पर बने कोचिंग सेंटर तक पहुंच गई। रात 3.30 बजे चार फायर फायटर मौके पर पहुंची और 45 मिनट बाद आग पर काबू पाया गया।
माधवनगर थाना एसआई शशिकांत गौतम ने बताया कि रात 3 बजे डिवाइन वेली के ग्राउंड फ्लोर पर बनी दुकानों में आग लगने की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची थी। सुरक्षा गार्ड मेहरबान परमार फायर बिग्रेड का सूचना दे चुका था। आग काफी विकराल रूप ले चुकी थी। आधे घंटे बाद फायर बिग्रेड की 3 से 4 गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किये गये। 40 से 45 मिनट में आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया था। मंगलवार शाम राजधानी पान की दुकान संचालित करने वाले राम रामदासी, मानसरोवर एवरफ्रेश संचालक नीरज लालवानी और बालाजी टाईल्स दुकान का संचालन करने वाले गोवर्धन डामेचा की शिकायत पर आगजनी का प्रकरण दर्ज किया गया है। उन्हे लाखों का नुकसान हुआ है। आग ऊपरी मंजिल पर बने कोचिंग सेंटर तक पहुंची थी। जिसके चलते कोचिंग सेंटर का बोर्ड आग में झुलसा था। वहीं एक खाली दुकान भी चपेट में आई थी। रात का समय होने पर कोई जनहानि होना सामने नहीं आया है।
रात में बार-बार गुल हो रही थी लाइट
सोमवार रात तेज आंधी के साथ बारिश का दौर जारी था, इस दौरान बार-बार बिजली गुल हो रही थी। आशंका जताई गई है कि बिजली के आने-जाने के दौरान लोड बढ़ने पर शार्ट सर्किट हुआ। आगजनी की शुरूआत राजधानी पान दुकान से होना बताया जा रहा है। जो हवा के साथ तेजी से फैली और आसपास की दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। दुकानदारों द्वारा दर्ज कराये प्रकरण के बाद पुलिस बिजली विभाग के अधिकारियों से शार्ट सर्किट की जांच करायेगी।
