ट्रक में मिली चालक की लाश, सिर पर खरोंच का निशान

उज्जैन। आगररोड पेट्रोल पम्प के सामने खड़े से ट्रक से मंगलवार सुबह चालक की लाश मिलना सामने आया है। चालक शराब पीने का आदी था। उसके सिर पर हल्की खरोंच का निशान मिला है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया है। रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा।
चिमनगंज थाना एएसआई मनोहर विश्वकर्मा ने बताया कि सुबह कुछ लोगों ने चालक की ट्रक में लाश पड़ी होने की सूचना दी थी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को चरक अस्पताल लाया गया। मृतक के सिर पर हल्की खरोंच का निशान था, उसकी पहचान करने पर पता चला कि आगर के ग्राम गुर्जरखेडी का रहने वाला धर्मेन्द्र पिता हाकमसिंह 30 वर्ष है। परिजनों को सूचना दी गई। उज्जैन पहुंचे परिजनों ने बताया कि 2 दिन पहले ट्रक लेकर घर से निकला था, वह निसार खान का ट्रक चलता है। कहां जा रहा है यह नहीं बताया था। उसे नशा करने की आदत थी। आशंका जताई गई है कि सिर पर खरोंच नशे की हालत में गिरने पर लगी होगी। एएसआई विश्वकर्मा के अनुसार फिलहाल मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया गया है। रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा। परिजनों के शोकाकुल होने पर बयान भी दर्ज नहीं किये गये है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment