7 महीने में तीसरी बार संघ प्रमुख भागवत इंदौर में

7 महीने में तीसरी बार संघ प्रमुख भागवत इंदौर में

कार्यक्रम: सामाजिक सद्भाव बैठक और कैंसर केयर सेंटर का उद्घाटन
समय: 33 मिनट पहले | स्थान: इंदौर


सुबह का कार्यक्रम – सामाजिक सद्भाव बैठक

  • स्थान: ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर, इंदौर

  • प्रतिभागी: इंदौर-उज्जैन संभाग के 180 समाजों के प्रमुख

  • चर्चा विषय:

    • राष्ट्रीय, सामाजिक और स्थानीय मुद्दे

    • समाज की समस्याएँ, समाधान और अपेक्षाएँ

    • “पंच परिवर्तन” – स्वदेशी जीवनशैली, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, नागरिक अनुशासन, समरसता

  • महत्व: पहली बार प्रांत स्तर पर सामाजिक सद्भाव बैठक इंदौर में आयोजित


शाम का कार्यक्रम – कैंसर केयर सेंटर उद्घाटन

  • समय: शाम 5–7 बजे

  • स्थान: श्री गुरुजी सेवा न्यास

  • प्रोजेक्ट: 96 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा कैंसर केयर हॉस्पिटल

    • पहला चरण: ₹26 करोड़, 2 बेसमेंट + ग्राउंड फ्लोर + 3 मंज़िलें (पूरा)

    • दूसरा चरण: हाईटेक मशीनरी और अतिरिक्त फ्लोर निर्माण

  • वित्तपोषण: जनभागीदारी और CSR के तहत दान


इस साल भागवत की इंदौर यात्राएँ

  1. 3 जनवरी 2025:

    • आरएसएस शताब्दी कार्यक्रम “स्वर शतकम” में शामिल

    • संदेश: “हर अग्रपंक्ति में हमारा देश होना चाहिए।”

  2. 13 जनवरी 2025:

    • श्री रामजन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय को देवी अहिल्या राष्ट्रीय पुरस्कार

    • संदेश: “रोजगार और खुशहाली का रास्ता भी राम मंदिर से होकर जाता है।”

  3. 9 अगस्त 2025:

    • वर्तमान दौरा – सामाजिक सद्भाव बैठक और कैंसर केयर सेंटर उद्घाटन

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment