April 27, 2024

दैनिक अवन्तिका भोपाल। भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदले जाने के बाद अब उज्जैन के फतेहाबाद स्टेशन का नाम बदलने की कवायद तेज हो गई है। उज्जैन के सांसद ने नाम बदले जाने के लिए पीएम मोदी, रेल मंत्री और सीएम शिवराज सिंह चौहान को चिट्ठी लिखी हैं। सांसद अनिल फिरोजिया ने अपने पत्र में फतेहाबाद स्टेशन का नाम बदलने की अपील की है। बात दें कि पिछले दिनों हबीबगंज स्टेशन का नाम बदलकर कमलापति स्टेशन रख दिया गया था. अब इंदौर के पातालपानी रेलवे स्टेशन का नाम भी बदला जाएगा. इस बात का ऐलान सीएम शिवराज सिंह ने कर दिया है। मध्य प्रदेश के दो स्टेशनों के बाद अब तीसरे स्टेशन के नाम बदले जाने की मांग तेज हो गई है।
फतेहाबाद स्टेशन का नाम बदले जाने की मांग खुद सांसद अनिल फरोजिया ने की है. बता दें कि 7 साल के लंबं इंतजार के बाद 15 नवंबर को फतेहाबाद के 23 किमी लंबे रेल मार्ग पर ट्रेन चली थी. पीएम मोदी ने खुद इस रेल लाइन का लोकार्पण किया था. पीएम ने 245 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस रेल लाइन को राष्ट्र को सौंपा था.