April 26, 2024

– निर्माण में 6 करोड़ खर्च होंगे, अग्रवाल ग्रुप ने दी सहमति

ब्रह्मास्त्र उज्जैन। महाकाल मंदिर प्रबंध समिति को जल्द एक नया अन्नक्षेत्र चलाने के लिए विशाल भवन मिलने वाला है। यह भवन मंदिर के पुजारी प्रदीप गुरु की प्रेरणा से इंदौर के भक्त विनोद कुमार अग्रवाल समिति की जमीन पर बनाकर देंगे।

अग्रवाल ग्रुप इंदौर के लोगों ने मंदिर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल आदि अधिकारियों से मिलने के बाद इसकी जानकारी दी। समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने बताया कि महाकाल मंदिर प्रबंध समिति अपनी जमीन पर अन्नक्षेत्र का निर्माण करने जा रही थी। इस बीच इंदौर के अग्रवाल ग्रुप ने इसका भवन निर्माण कर समिति को सौंपने की बात कही। इसका नाम चमेली देवी अग्रवाल अन्‍नक्षेत्र भवन होगा तथा संस्था बालाजी सेवार्थ इंदौर के अग्रवाल फाउण्‍डेशन अग्रवाल ग्रुप के चेयरमेन व डायरेक्‍टरविनोद कुमार अग्रवाल इसे बनाकर सौपेंगे। इसका संपूर्ण स्वामित्व व आधिपत्य मंदिर प्रबंध समिति का ही रहेगा। यह 3286.2 वर्ग मीटर की मंदिर की भूमि पर ही बनाया जाएगा। इसके निर्माण में अनुमानित 6 करोड़ रुपए खर्च आएगा। महाकाल मंदिर के पुजारी प्रदीप गुरु ने विशेष रूप से। श्री अग्रवाल को इस कार्य के लिए प्रेरित किया। अग्रवाल उनके यजमान है तथा पूर्व में भी मंदिर में दान दे चुके हैं।