10 बीघा जमीन हथियाने के लिये चलवाई थी गोली -फायरिंग करने वाले रिमांड पर, फरार चचेरे भाई की तलाश

उज्जैन। महावीर बाग कालोनी में 31 मई की रात 1 बजे हुई फायरिंग करने वाले 2 बदमाशों को सोमवार दोपहर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से एक दिन की पूछताछ के लिये रिमांड पर लिया गया है। फायरिंग करने वाले को भी आरोपी बनाया गया है, जिसकी तलाश जारी है। पूरा घटनाक्रम पारिवारिक और 10 बीघा जमीन हथियाने को लेकर सामने आया है।
नानाखेड़ा थाना प्रभारी नरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि महावीर बाग कालोनी में रहने वाले विशाल पिता मनोज कनौजिया की शिकायत पर 31 मई की रात घर पर फायरिंग होने का मामला दर्ज किया गया था। घटनाक्रम के बाद गोली चलाने वालों की तलाश सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से शुरू की गई। 2 बदमाश बिना नम्बर की एक्टिवा पर दिखाई दिये। 8 दिनों की तलाश के बाद ढांचा भवन  अतिरिक्त विश्वबैंक कालोनी में रहने वाले मनीष उर्फ अभिषेक बिला पिता रंजीत परमार 24 साल और मुकेश पिता अनोखीलाल कुमावत को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में दोनों ने नितेश कनौजिया के कहने पर फायरिंग करना कबूल कर लिया। दोनों की निशानेदही पर 315 बोर को देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूत और एक्टिवा जप्त की गई। थाना प्रभारी यादव के अनुसार मामले में नितेश कनौजिया को आरोपी बनाया गया है। वहीं गिरफ्त में आये दोनों बदमाशों को कोर्ट में पेश कर एक दिन की रिमांड पर लिया गया है। दोनों बदमाशों को गिरफ्तार करने में एएसआई सुनील गौड, प्रधान आरक्षक पियुष मिश्रा, आरक्षक पुष्पराज, मुकेश, राजेश वर्मा और कमल का सहयोग रहा।
फायरिंग से पहले नितेश ने दी थी धमकी
घर पर फायरिंग होने के बाद विशाल ने शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस को बताया था कि उसे अपने चाचा और उसके बेटे पर शंका है। कुछ दिन पहले चाचा के पुत्र नितेश ने इंगोरिया स्थित ग्राम बामनवाड़ी में 10 बीघा जमीन अपने नाम कराने के लिये विवाद करते हुए गोली मारने की धमकी दी थी। लेकिन फुटेज में दिखाई दिये फायरिंग करने वालों को पहचान नहीं पाया था। जिसके चलते पुलिस दूसरे बिंदू पर भी जांच कर रही थी। दोनों बदमाशों के गिरफ्त में आने पर विशाल की शंका सही साबित हो गई। चाचा के पुत्र नितेश ने पूरा षड़यंत्र रचा था। विशाल के अनुसार जमीन दादी कांतादेवी के नाम है और वह हमारे साथ में रहती है। लेकिन चाचा और नितेश जमीन अपने नाम कर कराने के लिये विवाद कर रहे है।
नितेश और मनीष आपस में है दोस्त
फायरिंग करने वाले मनीष और मुकेश के हिरासत में आने पर सामने आया कि नितेश की दोस्ती मनीष उर्फ अभिषेक परमार से है। मनीष के पिता महाकाल मंदिर में आरो प्लांट पर काम करते है। मुकेश कुमावत की पहचान मनीष से अतिरिक्त विश्वबैंक कालोनी में रहने के दौरान हुई थी। मुकेश मूलरूप से खजूरिया परमार का रहने वाला है और वर्तमान में अतिरिक्त विश्ववैंक कालोनी में निवास कर रहा है। उसने देवास जिले में वर्ष 2007 में गुर्जर समाज के युवक की गोली मारकर हत्या की थी। लेकिन कोर्ट ने उसे बरी कर दिया था। मनीष ने उसे फायरिंग करने के एवज में अच्छी रकम मिलने की बात कहीं थी और नितेश से मिलवाया था।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment