हिरासत में आया 73 लाख की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी -रिमांड पर पूछताछ जारी, चार साथी अब भी गिरफ्त से दूर

उज्जैन। ढाई माह पहले मेघालय सरकार में सोलर स्ट्रीट लाईट और पोल सप्लाई प्रोजेक्ट का टेंडर दिलाने के नाम पर 73 लाख की धोखाधड़ी में शामिल एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बुधवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। आरोपी के चार फरार साथियों की जानकारी जुटाई जा रही है।
माधवनगर थाना पुलिस ने मई माह में स्कॉटलैंड के बिजनेस मेन जितेन्द्र पिता जीवनसिंह सोलंकी हाल मुकाम गार्डन सिटी इंदौर की शिकायत पर 73 लाख की धोखाधड़ी होने का मामला हरपालसिंह उर्फ संजयसिंह पिता मोड़सिंह चौहान, हितेन्द्र पिता नरेन्द्रसिंह राणावत, पवन पिता रामचंद्र राव, फैय्याजपिता अप्पा साहेब चिकोड़े और अभय प्रकाश के खिलाफ दर्ज किया था। जितेन्द्र ने बताया था कि  जून 2024 में बुआ के पुत्र मुकेश भट्ट निवासी इंदिरानगर आगररोड के माध्यम से हरपालसिंह चौहान से परिचय हुआ था। हरपाल ने बताया था कि उनकी गोल्ड फिंच कंपनी है। मेघालय सरकार का सोलर स्ट्रीट लाईट और पोल सप्लाई का प्रोजेक्ट है। जिसमें कुल मुनाफे का 70 प्रतिशत निवेशक और 30 प्रतिशत उनकी टीम को मिलता है। हरपालसिंह से प्रोजेक्ट की राशि पूछी तो 19.68 करोड बताई। जिसमें 10 प्रतिशत कंसल्टेंसी फीस मांगी गई।  मैने रावल मार्केट फ्रीगंज उज्जैन में मेरे मित्र राजीव कुमार जैन की दुकान सुमन इन्टरप्राईजेस पर चर्चा कर के दिनांक 2 जुलाई 2024 को 1 लाख का भुगतान  गोल्डफिंच  कंपनी के खाते में किया। इस तरह हरपाल और उसके चारों साथियों ने अक्टूबर 2024 तक 73 लाख रूपये आॅनलाइन, नगद और खातों में प्राप्त कर लिये। बाद में ना तो टेंडर दिया ना ही राशि वापस लौटाई। जितेन्द्र की शिकायत पर मामला दर्ज करने के बाद थाना प्रभारी राकेश भारती ने मामले की जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी का काम एसआई सालगराम चौहान को सौंपा। ढाई माह की तलाश के बाद एसआई चौहान की टीम ने धोखाधड़ी में शामिल एक आरोपी हितेन्द्र राणावत को रतलाम से गिरफ्तार कर लिया। जिसे बुधवार को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिये रिमांड पर लिया गया है। एसआई चौहान ने बताया कि गिरफ्त में आये आरोपी से उसके फरार साथियों के बारे में जानकारी जुटाने के बाद धोखाधड़ी की राशि बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment