स्टेशन पर मिले पश्चिम बंगाल से आये 14 लोग

उज्जैन। बाबा महाकाल की पांचवी सवारी से पहले पुलिस श्रद्धालुओं के साथ होने वाली वारदातों को लेकर संदिग्धों की धरपकड़ पर सोमवार सुबह निकली थी। बस स्टेंड, रेलवे स्टेशन के साथ सार्वजनिक स्थानों पर सर्चिंग की संदिग्धों को तलाश किया जा रहा था। इस बीच रेलवे स्टेशन पर 14 लोगों का एक झुंड दिखाई दिया। जो बाहरी प्रतीत हो रहे थे। धरपकड़ टीम ने सभी को अपनी कस्टडी में लिया और देवासगेट थाने लेकर पहुंची। जहां पूछताछ में सामने आया कि पश्चिम बंगाल के रहने वाले है। मामले में संदेह होते ही गंभीरता से पूछताछ शुरू की गई। इस दौरान सामने आया कि सभी शहर में चले रहे निर्माण कार्य में मजदूरी करने के लिये आये है। उन्हे ठेकेदार ने संपर्क कर बुलाया है। देवासगेट पुलिस ने ठेकेदार का पता लगाया और बुलाकर पूछताछ की। बताया जा रहा है कि ठेकेदार ने थाने आकर पुष्टि करते हुए बताया कि इंदौररोड बायपास मार्ग पर चले रहे निर्माण कार्य में मजदूरी के लिये बुलाया है। आज ही मजदूर उज्जैन पहुंचे है। जिनका नानाखेड़ा थाने में पुलिस वेरिफिकेशन कराया जायेगा। पश्चिम बंगाल से मजदूरी के लिये आये 14 लोगों का मामला स्पष्ट होने पर सभी छोड़ दिया गया।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment