सोनम रघुवंशी की दादी का निधन, पोती की करतूत से सदमे में थीं
इंदौर | 10 अगस्त 2025
इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में जेल में बंद सोनम रघुवंशी की दादी गंगोटी बाई का शुक्रवार को निधन हो गया। बताया जा रहा है कि गंगोटी बाई अपनी पोती सोनम के आपराधिक कृत्यों के खुलासे के बाद सदमे में चली गई थीं।
परिवार के अनुसार, गंगोटी बाई की मौत के बाद घर में गहरा शोक व्याप्त है। सोनम का भाई गोविंद रक्षाबंधन के अवसर पर शिलांग जाने वाला था, लेकिन दादी के निधन के कारण उसने यात्रा रद्द कर दी।
गौरतलब है कि इससे पहले, सोनम के प्रेमी राज कुशवाहा की दादी की भी 18 जून को सदमे से मौत हो गई थी। राज की दादी अपने पोते के आपराधिक मामलों की जानकारी मिलने के बाद मानसिक आघात सहन नहीं कर पाईं।
सूत्रों के मुताबिक, पहले गोविंद शिलांग गया था और वहां के वकीलों ने राजा रघुवंशी के भाई को इसकी सूचना दी थी। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि वह सोनम की जमानत के प्रयास के लिए वहां गया था या नहीं। हाल ही में सोनम और राज की जमानत अर्जी कोर्ट में दाखिल की गई थी, जिसे अदालत ने खारिज कर दिया था।
