सोनम और मुस्कान” बनकर टुकड़े-टुकड़े कर दूंगी…
इंदौर में महिला ने पति को दी डरावनी धमकी, ‘राजा-सोनम हत्याकांड’ का दिया हवाला
इंदौर | 10 जुलाई 2025
इंदौर से एक रौंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने अपने पति को “सोनम और मुस्कान” बन जाने की धमकी दी है। पीड़ित पति ने पत्नी पर अवैध संबंध, हत्या की धमकी और मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं।
7 साल से चल रहा था अफेयर
दीपक साहू, निवासी इंदौर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी पत्नी आरती साहू का बीते 7 वर्षों से उनके मकान मालिक सचिन साहू के साथ प्रेम संबंध है। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो पत्नी ने उन्हें जान से मारने की खौफनाक धमकी दी।
“सोनम और मुस्कान बनकर कर दूंगी टुकड़े”
दीपक के अनुसार, पत्नी ने खुले तौर पर कहा –
“जो चल रहा है, चुपचाप देखते जाओ… वरना सोनम और मुस्कान बन जाऊंगी। तुम्हारे भी 36 टुकड़े कर के नीले ड्रम में डाल दूंगी।”
यह धमकी सीधे तौर पर हाल ही में देशभर में चर्चा में रहे राजा-सोनम हत्याकांड और मेरठ की मुस्कान केस की ओर इशारा करती है, जिसमें पति या पार्टनर को बेरहमी से मारा गया था।
पुलिस में शिकायत, पर कोई कार्रवाई नहीं
दीपक साहू ने इस मामले की शिकायत संबंधित थाना क्षेत्र में दर्ज करवाई है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। दीपक ने आरोप लगाया कि वे और उनका बेटा इस समय अपनी जान को लेकर डरे हुए हैं।
📌 मुख्य बिंदु:
-
पति ने पत्नी और मकान मालिक पर अवैध संबंध का आरोप लगाया
-
धमकी में हालिया चर्चित हत्याकांड का उल्लेख किया गया
-
पुलिस में शिकायत दर्ज, कार्रवाई अब तक शून्य
-
परिवार भय के साये में जी रहा है
💬 जनता का सवाल:
क्या धमकी देना अब भी मज़ाक है?
क्या डराने के लिए चर्चित हत्याकांडों का नाम लेना साइकोलॉजिकल क्राइम नहीं?
पुलिस की चुप्पी पर भी सवाल उठने लगे हैं।
📲 #IndoreCrime #SensationNews #ThreatCase
