उज्जैन। चरक अस्पताल के सिविल सर्जन का सोमवार को तबादला कर दिया गया। उनके स्थान पर सीएमएचओ को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया। जैसे ही खबर अस्पताल स्टॉफ को लगी प्रभारी सिविल सर्जन बनाए गये सीएमएचओ का स्वागत करने पहुंच गये और ढोल बजाकर जश्न मनाते हुए अतिशबाजी की।
संचालनालय लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा भोपाल से सोमवार को स्थानातंरण नीति वर्ष 2025 के परिपालन में प्रशासकीय अनुमोदन उपरांत चिकित्सकों, विशेषज्ञों और प्रशासनिक अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किये। जिसमें प्रदेशभर के 24 चिकित्सकों के नाम शामिल थे। उज्जैन चरक भवन के सिविल सर्जन डॉ. अजय दिवाकर का स्थानंतरण डिंडौरी जिला चिकित्सालय किया गया। डॉ. दिवाकर का स्थानातंरण होने पर प्रशासनिक दृष्टि से सीएमएचओ डॉ. अशोक पटेल को सिविल सर्जन को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया। वह दोपहर में प्रभार ग्रहण करने चरक भवन पहुंचे। इस दौरान स्टॉफ ने उनका फूल मालाओं से जमकर स्वागत किया और ढोल बजाकर आतिशबाजी की
