उज्जैन। अमरनाथ एवेन्यू में मंगलवार-बुधवार रात हुई चोरी सबसे बड़ी मानी जा रही है। 200 कैमरे खंगालने के बाद भी बदमाशों का सुराग नहीं मिल पाया है। अब आशंका जताई जा रही है कि बदमाशों को मकान और परिवार के बारे में पूरी जानकारी थी।
नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के अमरनाथ एवेन्यू में रहने वाले पुरूषोत्तम गोयल के यहां हुई चोरी के बाद पुलिस लगातार बदमाशों का पता लगाने के लिये सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। पुलिस को सिर्फ गोयल परिवार के घर के बाहर लगे कैमरों ही फुटेज मिले है। जिसमें बदमाश नकाबपोश होकर बाउंड्रीवाल कूदते और घर में घुसते दिखाई दे रहे है। गुरूवार शाम तक पुलिस आसपास क्षेत्रों के करीब 200 कैमरों को खंगाल चुकी थी। चोरी अब तक की सबसे बड़ी मानी जा रही है, लेकिन पुलिस द्वारा इस बात का खुलासा नहीं किया जा रहा है कि कितनी नगदी थी और कितने तोला आभूषण चोरी हुए है। पुलिस जांच में अब यह आशंका भी जताई जा रही है कि बदमाशों को मकान और परिवार के बारे में पूरी जानकारी थी। वह कालोनी से भी परिचित थे, जिसके चलते पीछे के रास्ते से आये थे। नानाखेड़ा थाना एसआई अनिल ठाकुर के अनुसार बदमाशों का पता लगाने के पूरे प्रयास जारी है, अलग-अलग टीम तकनीकी साक्ष्यों के साथ कैमरों के फुटेज देख रही है। परिवार द्वारा चोरी गये सामान आंकलन किया जा रहा है। उनके द्वारा बताई जाने वाली राशि और आभूषणों का वजन सामने आने पर ही स्पष्ट होगा कि बदमाशों ने कितनी बड़ी वारदात को अंजाम दिया है।
सरकारी कामों का ठेका लेता है परिवार
बताया यह जा रहा है कि पुरूषोत्तम गोयल सरकारी कामों के ठेके लेते थे, अब उनका पुत्र आनंद गोयल ठेके लेने का काम करता है, जो इंदौर में रहता है। अमरनाथ एवेन्यू में पुरूषोत्तम गोयल पत्नी के साथ निवास करते है। गोयल परिवार ने कुछ माह पहले ही मकान खरीदा है। वारदात वाली रात से एक दिन पहले पुरूषोत्तम गोयल बसंत विहार में रहने वाली बेटी के घर गये थे। मकान में कैमरे लगे है, लेकिन बदमाश चोरी के दौरान डीवीआर भी ले गये है।
सबसे बड़ी चोरी में शामिल बदमाशों को पूरी थी जानकारी -200 कैमरे देखने के बाद भी नहीं मिला सुराग, सिर्फ मकान के बाहर मिले फुटेज
