श्रावण के पहले सोमवार पर शिवभक्ति की बयार: महाकालेश्वर से ओंकारेश्वर तक गूंजा “हर हर महादेव”
उज्जैन | 14 जुलाई 2025
श्रावण मास के पहले सोमवार को मध्यप्रदेश के शिवालयों में भक्ति और आस्था का सागर उमड़ पड़ा। उज्जैन से लेकर ओंकारेश्वर, ग्वालियर, भोपाल और छतरपुर तक शिव भक्तों ने भोलेनाथ का जलाभिषेक, आरती और पूजन कर विशेष पुण्य अर्जित किया।
🔱 उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में तड़के 2:30 बजे खुले कपाट
श्रावण के पहले सोमवार की शुरुआत उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में अलसुबह 2:30 बजे कपाट खोलने के साथ हुई।
-
सभा मंडप में वीरभद्र जी के कान में स्वस्तिवाचन किया गया।
-
इसके बाद चांदी का पट खोलकर भगवान महाकाल का जल से अभिषेक किया गया।
-
पंचामृत पूजन में दूध, दही, घी, शक्कर, शहद और फलों के रस का उपयोग हुआ।
भक्तों की भीड़ तड़के से ही मंदिर परिसर में दर्शन-पूजन के लिए उमड़ पड़ी।
🕉️ ओंकारेश्वर में मंगला आरती, 56 भोग अर्पित
खंडवा जिले के ओंकारेश्वर मंदिर में सुबह 5 बजे मंगला आरती हुई।
-
ओंकार महाराज का फूलों से भव्य श्रृंगार किया गया।
-
नैवेद्य में 56 भोग अर्पित किए गए।
-
श्रद्धालु भक्ति में लीन होकर “ॐ नमः शिवाय” के मंत्रों का जाप कर रहे थे।
🌸 ग्वालियर, भोपाल, रायसेन और छतरपुर में भी शिवभक्ति का उत्सव
-
ग्वालियर के अचलेश्वर महादेव मंदिर को फूलों से सजाया गया है।
यहां सुबह 4 बजे से ही भक्त जलाभिषेक के लिए पहुंचने लगे। -
भोपाल के बड़वाले महादेव और गुफा मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं।
-
रायसेन के भोजेश्वर महादेव (भोजपुर) में भी दर्शन-पूजन का विशेष आयोजन हुआ।
-
छतरपुर के जटाशंकर धाम को आकर्षक फूलों से सजाया गया, और भक्तों ने विशेष जल चढ़ाया।
🙏 पूरे प्रदेश में शिवमय माहौल
श्रावण सोमवार को लेकर मध्यप्रदेश के सभी प्रमुख शिव मंदिरों में
-
विशेष साफ-सफाई,
-
फूल-मालाओं से श्रृंगार,
-
पंडाल सजावट,
-
और भक्तों की सुविधाओं के लिए प्रशासन द्वारा विशेष प्रबंध किए गए।
📸 दर्शनार्थियों के लिए सावधानी की अपील
प्रशासन और मंदिर समितियों ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे
-
अनुशासन बनाए रखें,
-
धैर्यपूर्वक दर्शन करें,
-
और सेल्फी लेने से बचें, जिससे अन्य भक्तों को असुविधा न हो।
🔔 हर-हर महादेव के जयघोष से आज पूरा मध्यप्रदेश शिवमय हो गया है। श्रद्धा, भक्ति और आस्था के इस पर्व ने हर भक्त का मन शिव भक्ति में रंग दिया।
