शिप्रा नदी में गिरे मंगलसूत्र को गोताखोरों ने निकाला, महिला श्रद्धालु को सौंपा

शिप्रा नदी में गिरे मंगलसूत्र को गोताखोरों ने निकाला, महिला श्रद्धालु को सौंपा
उज्जैन | 10 अगस्त 2025

रविवार को उज्जैन के रामघाट पर स्नान के दौरान एक महिला श्रद्धालु का सोने का मंगलसूत्र शिप्रा नदी में गिर गया। महिला बिहार से महाकाल दर्शन और स्नान के लिए अपने परिवार के साथ आई थी।

सूचना मिलते ही मां शिप्रा तैराक दल के सचिव संतोष सोलंकी के नेतृत्व में गोताखोर अशोक कहार और लियाकत ने खोजबीन शुरू की। करीब एक घंटे के प्रयास के बाद मंगलसूत्र को सुरक्षित बाहर निकालकर महिला को लौटा दिया गया।

तैराक दल ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि नदी में स्नान करते समय कीमती वस्तुएं न पहनें और अपने कपड़े व सामान की स्वयं देखरेख करें। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि पानी में काई और तेज बहाव के कारण फिसलन हो सकती है, इसलिए घाट पर बैठकर ही स्नान करना सुरक्षित है।

अवकाश के दिनों में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ जाती है, जिससे ऐसे मामलों की संभावना भी अधिक हो जाती है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment