व्यवसायी ने खुद पर पेट्रोल छिड़कर लगाई आग – फर्नीचर का करता है काम, हालत नाजुक

उज्जैन। फर्नीचर का व्यवसाय करने वाले ने रविवार सुबह खुद पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। लोगों ने घटनाक्रम देखा तो उसे बचाने का प्रयास किया और पुलिस को सूचना दी। व्यवसाय की हालत नाजुक बनी हुई है, तहसीलदार बयान दर्ज करने पहुंचे लेकिन वह बोल पाने की स्थिति में नहीं था।
माधवनगर थाना पुलिस ने बताया कि शिवाजी पार्क में फर्नीचर बनाने की दुकान संचालित करने वाले राजेंद्र पिता रामचंद्र शर्मा 48 वर्ष निवासी सनराइज सिटी देवास रोड ने खुद पर पेट्रोल छिड़कर आग लगाई है। 108 एंबुलेंस उसे उपचार के लिए चरक अस्पताल लाया गया। डॉक्टर ने शत प्रतिशत झुलसने पर उसे तत्काल उपचार के लिए बर्न यूनिट में भर्ती किया। इमरजेंसी में मौजूद डॉ. अजय दिवाकर ने बताया कि शरीर पर से पेट्रोल की दुर्गंध आ रही थी। आग की वजह से पूरा शरीर झुलसा है। माधवनगर थाना प्रधान आरक्षक रवि शर्मा ने बताया कि हालत गंभीर होने पर मजिस्ट्रेट बयान के लिए तहसीलदार पहुंचे थे लेकिन स्थिति नाजुक होने पर बयान दर्ज नहीं किया जा सके राजेंद्र शर्मा कुछ बोल भी नहीं पा रहा था फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
पत्नी और बेटी से जुड़ा है मामला
बताया जा रहा है कि आत्मदाह की कोशिश करने वाले राजेंद्र शर्मा की पत्नी और बेटी घर से चली गई है जिनके लापता होने के पीछे शिप्रा विहार में रहने वाले संतोष नामक व्यक्ति का हाथ होना बताया जा रहा है। लेकिन पुलिस का कहना था कि जब तक पीड़ित और परिजनों के बयान दर्ज नहीं हो पाए तब तक कुछ भी स्पष्ट हो पाना मुश्किल है।
Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment