वीडियो कॉल पर प्रेमिका के सामने गले में डाला फंदा -पीएम के बाद जीजा रीवा लेकर गये यवुक का शव

उज्जैन। होटल में रूम बॉय का काम करने वाले युवक ने वीडियो कॉल पर प्रेमिका के सामने गले में मौत का फंदा डाल लिया। प्रेमिका ने कॉल कट कर होटल में काम करने वाले युवक के जीजा को सूचना दी। कर्मचारी और पुलिस कमरे तक पहुंचते युवक की मौत हो चुकी थी।
खाराकुआ थाना प्रधान आरक्षक सुनील भदौरिया ने बताया कि मऊगंज रीवा का रहने वाला ध्रुव पिता संतोष वर्मा 21 साल कुछ सालों से गुदरी स्थित होटल सतयुग में रूम बॉय का काम करता था। कुछ समय से वह होटल के स्टॉफ रूम में निवास करने लगा था। उसके जीजा दीपक भी होटल में मैनेजर के पद पर पदस्थ है। गुरूवार रात रीवा की रहने वाली युवती का जीजा के पास कॉल आया और बताया कि धु्रव कमरे में फांसी लगा रहा है। जीजा होटल संचालक कमलेश के साथ स्टॉफ रूम तक पहुंचे और दरवाजा खोला। ध्रुव दुपट्टे नुमा कपड़े से फंदे पर लटका हुआ था। पुलिस को सूचना देने के बाद उसे रात में चरक अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार को मर्ग कायम कर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया। जीजा शव लेकर अंतिम संस्कार के लिये रीवा गये है। प्रधान आरक्षक भदौरिया के अनुसार मृतक के जीजा सालों पहले उज्जैन आ गये थे और यहीं के निवासी हो चुके है।
पुलिस ने जप्त किया मृतक का मोबाइल
बताया जा रहा है कि ध्रुव रीवा में रहने वाली युवती से प्रतिदिन मोबाइल पर वीडियो कॉल के माध्यम से बात करता था। दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चलना सामने आया है। फांसी लगाने से पहले भी वह युवती के साथ मोबाइल पर लाइव था। उसने लाइव ही फंदा गले में डाला था। प्रधान आरक्षक सुनील भदौरिया के अनुसार मोबाइल जांच के लिये जप्त किया गया, जो लॉक है। अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी होने के बाद परिजनों को बुलाकर बयान दर्ज किये जायेगें।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment