ऋषिनगर में 3 बार में बदमाशों ने फोड़े थे 5 कारों के कांच -जहरीली शराब के साथ हिरासत में आने पर कबूली वारदात

उज्जैन। माधवनगर थाना क्षेत्र के 3 स्थानों से जहरीली शराब के साथ पकड़े गये 3 युवको को थाने लाया गया और पूछताछ की गई तो उनसे ऋषिनगर में रात के समय 3 बार में पांच कारों के कांच फोड़ने का खुलासा हो गया।
माधवनगर थाना प्रभारी राकेश भारती ने बताया कि विक्रमनगर ब्रिज के नीचे कच्ची शराब ठिकाने लगाने की फिराक में खड़े युवक की सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा था। पूछताछ में उसने अपना नाम अभिषेक पिता राजेश परमार 18 साल निवासी पंवासा मक्सीरोड होना बताया। इसी प्रकार कोठीरोड विक्रमनगर से चीता पार्टी ने सोहन उर्फ इस्माईल पिता हेमराज मालवीय 19 साल निवासी शीतला माता की गली मक्सीरोड को भी अवैध शराब के हिरासत में लिया गया। वहीं सेठीनगर चौराहा से अभिषेक पिता अशोक नायक उर्फ विक्टर मसीह 18 साल संतराम सिंधी को पकड़ा। तीनों के पास से 5-5 लीटर कच्ची शराब बरामद होने पर आबकारी एक्ट अधिनियम का प्रकरण दर्ज किया गया। पूछताछ में तीनों से खुलासा हुआ कि अपास में परिचित है। पुलिस ने उनका रिकार्ड खंगालने का काम शुरू किया तो सामने आया कि तीनों की भूमिका ऋषिनगर क्षेत्र 3 बार में 5 कारों के कांच फोड़े में है। कांच फोड़ने की घटना के बाद सामने आये फुटेज से उनका मिलान किया गया तो उनकी पुष्टि हो गई। कांच फोड़ने की घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उन्होने स्वीकार किया कि रात में नशा करने के बाद कारों के कांच फोड़े है। थाना प्रभारी के अनुसार अवैध कच्ची शराब मिलने पर शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।
कार मालिक पहुंचे माधवनगर थाने
कारों के कांच फोड़ने वाले बदमाशों के शराब के साथ हिरासत में आने की खबर वाहन मालिकों को मिली तो वह माधवनगर थाने पहुंचे गये। जहां तीनों के परिजन भी पहुंचे थे। वाहन मालिकों ने सख्त कार्रवाई की मांग रखी। जिस पर बदमाशों के परिजनों ने माफी मांगते हुए 20 अगस्त तक वाहनों में हुए नुकसान की भरपाई करने की बात कहीं। पुलिस के अनुसार तीनों पत्थरों से हमला कर वाहनों के कांच फोड़ते थे।
ऋषिनगर ले जाकर कराई तस्दीक
वाहनों के कांच फोड़ने का खुलासा होने पर माधवनगर पुलिस तीनों को ऋषिनगर लेकर पहुंची। जहां इस बात की तस्दीक कराई गई कि किस रास्ते से आते थे और कांच फोड़ने के बाद किस गली से होकर भागते थे। तीनों बदमाशों ने पुलिस को अपनी करतूतों की जानकारी दी। इस दौरान तीनों कान पकड़कर आगे से कांच नहीं फोड़ने और अवैध काम नहीं करने की माफी मांगते दिखाई दिये।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment