उज्जैन। बक्षराज फैक्ट्री बडनगर में रहने वाले ग्रामीण का 11 दिन पहले रात के समय बकरा चोरी हो गया था। पुलिस ने कैमरों के फुटेज खंगाले। जिसमें 2 व्यक्ति पैदल बकरा लेकर जाते दिखाई दिये। दोनों की पहचान कर उनकी तलाश शुरू की। 11 दिन बाद एक को हिरासत में लिया गया है।
बड़नगर थाना प्रभारी अशोक कुमार पाटीदार ने बताया कि 27 जुलाई को रामचंद्र पिता भोलानाथ योगी ने थाने आकर शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके ढालिये में तीन बकरा-बकरी बांधे थे। एक बकरा 20 हजार कीमत का अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गये है। शिकायत पर चोरी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई। एसआई चांदनी पाटीदार, आरक्षक महेश मोर्य, नितेश रायकवार ने मौके पर पहुंच आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे। जिसमें 2 व्यक्ति पैदल बकरा लेकर जाते दिखाई दिये। दोनों की पहचान के प्रयास शुरू किये गये। इस दौरान सामने आया कि फुटेज में दिखाई दिया एक व्यक्ति आटो चालक विनोद पिता सुनील बाली और दूसरा हिस्ट्रीशिटर बदमाश राहुल परमार है। विनोद बाली रेलवे स्टेशन रोड बड़नगर मार्ग का रहने वाला है। पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू की। लेकिन फरार होना सामने आये। 11 दिन बाद गुरूवार को सूचना मिली कि विनोद घर आया हुआ है। उसकी गिरफ्तारी के लिये टीम को रवाना किया और घर के आसपास घेराबंदी की उसे हिरासत में लिया गया। बकरा चोरी के बारे में पूछताछ करने पर उसने चोरी करना कबूल कर लिया। बकरा बरामदगी के प्रयास करने पर उसके घर के पिछले हिस्से में बांधकर रखा गया बकरा बरामद कर लिया गया। जिसकी पहचान शिकायतकर्ता को बुलाकर कराई गई। रामचंद्र ने अपना बकरा पहचान लिया। थाना प्रभारी के अनुसार विनोद बाली के खिलाफ पूर्व में भी 4 अपराधिक मामले दर्ज होना सामने आये है। चोरी में शामिल उसके साथी राहुल की तलाश करने पर फरार होना सामने आया, जिसके खिलाफ भी 7 से 8 मामले दर्ज है और थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशिटर है। जिसकी तलाश जारी है।
आटो चालक ने चोरी किया था 20 हजार का बकरा -कैमरों की मदद से पकड़ाया, बदमाश साथी फरार
