महिदपुर रोड। नगर में विशाल हिंदू सम्मेलन संघ शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में किया गया आयो जन में बड़ी संख्या में नगर वासियों सहित आसपास के गांवों के हिंदू समाज के समाजजन शामिल हुए नगर के रेलवे परिसर स्थित त्रिभुवन नाथ मंदिर से निकली शोभा यात्रा का नगर के विभिन्न समाज जनों ने जगह-जगह स्वागत किया पूरे नगर के व्यापारियों ने स्वेच्छा से अपनी दुकानें बंद रखकर आयोजन में सक्रिय सहयोग किया। नगर के कृषि उप मंडी परिसर में आयोजित धर्म सभा में वक्ताओं ने हिंदू धर्म के इतिहास त था धर्म के लिये महापुरुषों द्वारा किये गये त्याग और बलिदान के बारे में अपने उद्गगार व्यक्त किये आयोजन में सरस्वती शिशु मंदिर के स्कूली बच्चों ने विभिन्न महापुरुषों तथा धार्मिक अवतारों के अभिनय को प्रभावी ढंग से अभिनीत कर आयोजन स्थल के मंच पर नाट्य मंचन के माध्यम से अपने उपस्थिति दर्ज कराई। मंच से प्रदीप महाराज राष्ट्रीय सेवा समिति प्रमुख रेखा दीदी तथा विभाग कार्यवाहक पारस गेहलोत के उद्बोधन हुए आयोजन में कमल सिंह पंवार दशरथ राठौर श्याम गुलाटी चंद्रशेखर कसेरा बालकृष्ण राठौर गोविंद पोरवाल अरविंद बरडिया दीपक शर्मा मुकेश चौधरी अमन उपा ध्याय धर्म राज रतन सिंह राठौड़ चैन सिंह राठौड़ मुकेश चौधरी सहित अन्य आयोजन समिति के सदस्यों का सक्रिय सहयोग रहा।
विशाल हिंदू सम्मेलन : शोभायात्रा में बड़ी संख्या में शामिल हुए नगरवासी