ब्यावरा। नारी शक्ति का विश्व का सबसे बड़ा और विशाल संगठन की नींव रखने वाले ब्रह्माकुमारीज संस्थान के संस्थापक ब्रह्मा बाबा की 57 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इसे लेकर अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू एव विश्वभर के सभी केंद्रों सहित ब्रह्माकुमारीज ब्यावरा शहीद कॉलोनी सेवाकेंद्र में सभी ने बाबा की याद में 21 जनवरी तक विशेष योग तपस्या रहेगी सभी भाई बहनों ने मौन रहकर पिताश्री ब्रह्मा बाबा को पुष्पांजली अर्पित की। सेवा केंद्र ब्यावरा की संचालिका ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी दीदी ने बताया कि ब्रह्माकुमारीज के साकार संस्थापक पिताश्री ब्रह्मा बाबा ने संपूर्णता की स्थिति प्राप्त कर अव्यक्त हो गए थे। उनके अव्यक्त होने के बाद संस्थान की बागडोर पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि ने संभाली। बाबा की त्याग-तपस्या का परिणाम है कि खुद पीछे रहकर नारी शक्ति को आगे बढ़ाया और आज पूरे विश्व में भारतीय संस्कृति अध्यात्म का परचम फहर रहा है। 18 जनवरी 1969 को 93 वर्ष की आयु में संपूर्णता की स्थिति प्राप्त कर बाबा अव्यक्त हो गए थे लेकिन उन्होंने अपने जीवन में जो मिसाल पेश की उसे आज भी लाखों लोग अनुसरण करते हुए राजयोग के पथ पर आगे बढ़ते जा रहे हैं। इस कार्यक्रम में शामिल हुए बीके तेजस्वी दीदी, बीके ज्योति दीदी, डॉ अशोक अग्रवाल, बिजली विभाग के सहायक यंत्री रामेश्वर दांगी, प्रेम शंकर शाक्यवार, लक्ष्मीनारायण दांगी पटेल, रोडसिंह दांगी, व्यापारी आकाश अग्रवाल एवं संस्था से जुड़े बड़ी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित रहे।
पिताश्री ब्रह्मा बाबा की 57 वीं पुण्यतिथि शांति दिवस के रूप में मनाई