विद्यार्थियों की शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए संभव हो तो शिक्षक घर-घर जाएं जिला पंचायत सीईओं ने ली शिक्षा विभाग की क्लास

उज्जैन। शुक्रवार को जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिले में अपर संचालक शिक्षा ने शिक्षा विभाग की क्लास लगाई। शिक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता को बेहतर बनाने एवं सत्र प्रारंभ से ही समुचित क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए यह समीक्षा बैठक आयोजित की गई।इस दौरान उन्होंने उपस्थितों को निर्देशित किया कि शैक्षणिक सत्र के प्रारंभ से ही विद्यालयों में विद्यार्थियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाए और इसके लिए आवश्यक हो तो शिक्षक घर-घर जाकर संपर्क करें।

बैठक में उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता, विद्यालयों की व्यवस्थाओं और परिणाम आधारित शिक्षण प्रक्रिया पर विशेष ध्यान केंद्रित करते हुए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। साथ ही निर्देशित किया कि शिक्षकों की उपस्थिति ई-अटेंडेंस प्रणाली से दर्ज कराई जाए और विद्यालयों में नियमित निरीक्षण की प्रक्रिया प्रारंभ की जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन विद्यालयों में पानी, शौचालय एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की आवश्यकता है, वहां तत्काल व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इस बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक संचालक समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी, ADPC जिला परियोजना समन्वयक, समस्त एपीसी, बीआरसी और बीएसी उपस्थित रहे।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment