विक्रम विश्वविद्यालय में एग्रीकल्चर का रिजल्ट अटका, 200 छात्र संकट में

विक्रम विश्वविद्यालय में एग्रीकल्चर का रिजल्ट अटका, 200 छात्र संकट में

उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय में बीएससी एग्रीकल्चर पाठ्यक्रम के पहले बैच के लगभग 200 विद्यार्थी बड़ी समस्या में हैं। चार साल पूरे होने के बावजूद आठवें सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित नहीं हुआ है। इस कारण छात्र न तो पीजी कोर्स में प्रवेश ले पा रहे हैं और न ही प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल हो पा रहे हैं।

पीजी एडमिशन और परीक्षाओं से वंचित छात्र

  • एग्रीकल्चर पीजी कोर्स की अंतिम तिथि बीत चुकी है।

  • रिजल्ट न आने से अधिकांश विद्यार्थी आईबीएस, एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर और एसबीआई पीओ जैसी नौकरी की परीक्षाओं में नहीं बैठ पाए।

  • अब फूड सेफ्टी ऑफिसर की परीक्षा (9 अगस्त तक आवेदन) का भी मौका हाथ से निकलने वाला है।

विश्वविद्यालय का तर्क

परीक्षा कंट्रोलर एमएल जैन ने कहा:

“तकनीकी समस्या के कारण परिणाम रुका है। पीजी में एडमिशन के इच्छुक छात्रों को पासिंग सर्टिफिकेट दिया जाएगा।”

छात्रों का आक्रोश

छात्रों ने बताया कि उन्होंने चार साल में करीब 2.5 लाख रुपए (प्रति वर्ष 60 हजार रुपए फीस व प्रायोगिक खर्च) खर्च किए हैं। इसके बावजूद वे ना नौकरी के फॉर्म भर पा रहे हैं, ना पीजी में दाखिला ले पा रहे हैं।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment