लखनऊ के रेलवे हॉस्पिटल में भीषण आग, 22 मरीजों को बचाया

ब्रह्मास्त्र लखनऊ

लखनऊ में आलमबाग स्थित रेलवे हॉस्पिटल में सोमवार तड़के भीषण आग लग गई। देखते ही देखते तीन मंजिला अस्पताल में धुआं भर गया। मरीजों और अस्पताल के स्टाफ का दम घुटने लगा। वहां अफरातफरी मच गई। तुरंत ही क्रिटिकल केयर यूनिट वार्ड में भर्ती 22 से अधिक मरीजों को बाहर निकालकर दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया।

अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, अस्पताल के भूतल पर बने सीसीटीवी सर्वर रूम में कथित तौर पर शॉर्ट सर्किट के बाद धुआं उठा। कुछ ही देर में आग की लपटें दिखाई देने लगीं। सीसीटीवी और सर्वर उपकरणों में लगी वायरिंग आग की चपेट में आ गई। अस्पताल के फर्स्ट फ्लोर पर बने सीसीयू यूनिट धुआं भर गया।

तीन मंजिला अस्पताल में फायर अलार्म बजने लगे। मरीज और उनके परिजन दहशत में आ गए। आग की सूचना सुबह 5.38 बजे फायर कंट्रोल रूम को दी गई। दमकल की टीम 5.48 बजे मौके पर पहुंची और तेजी से राहत-बचाव कार्य शुरू किया। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment