- We
उज्जैन, 21 जून 2025।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उज्जैन के ऐतिहासिक रामघाट पर एक अनूठा आयोजन देखने को मिला, जहां नन्हे-नन्हे तैराकों ने शिप्रा नदी की लहरों पर मटकी पर संतुलन बनाकर योग की विविध कलाएं प्रस्तुत कीं। यह आयोजन मां शिप्रा तैराक दल द्वारा किया गया, जिसने जल में योग की कलाओं को अभिनव तरीके से प्रस्तुत कर योग दिवस को विशेष बना दिया।
इस वर्ष की सबसे आकर्षक प्रस्तुति रही – मटकी पर योग, जिसमें बच्चों ने जल पर तैरती मटकी पर संतुलन बनाते हुए विभिन्न योगासन किए। इसके अतिरिक्त बच्चों ने योग पिरामिड, अनुलोम-विलोम तथा शिप्रा नदी में सामूहिक योग आकृतियों का भी प्रदर्शन किया।
संस्था के सचिव एवं मुख्य कोच संतोष सोलंकी तथा महिला प्रशिक्षक सपना माली ने बताया कि संस्था द्वारा हर वर्ष योग दिवस पर जल योग की अनोखी प्रस्तुति दी जाती है। इस परंपरा को जारी रखते हुए इस बार बच्चों को मटकी पर योग की चुनौती दी गई, जिसे उन्होंने शानदार ढंग से पूरा किया। उन्होंने यह भी बताया कि इसका उद्देश्य बच्चों को जल में आत्मविश्वास और शारीरिक संतुलन के साथ-साथ भारतीय योग परंपरा से जोड़ना है।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष हिमांशु व्यास, मुकेश राव बागले (अध्यक्ष, मां ज्ञानेश्वरी ग्रुप), तेजा कहार, चंदन विंग, वैष्णवी बारोड, आरोही बारोड़, भारती कहार, तनु कहार समेत अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।
शहरवासियों व पर्यटकों ने बच्चों की प्रस्तुतियों की भूरी-भूरी प्रशंसा की और इसे योग दिवस पर एक प्रेरणादायक पहल बताया।
