उज्जैन। क्षिप्रा नदी में रविवार रात 9.30 बजे नृसिंहघाट ब्रिज से युवती ने छलांग लगा दी। लोगों ने उसे देखा तो शोर मचाया। होमगार्ड के जवान मौके पर पहुंचे और युवती को कुछ देर में बाहर निकाला। उसे प्राथमिक उपचार दिया गया और चरक अस्पताल पहुंचाया गया।
बताया जा रहा है कि नृसिंहघाट पर टहल रही युवती ने अचानक क्षिप्रा नदी में छलांग लगा दी थी। ब्रिज पर लोगों की भीड़ थी, उन्होने युवती को कूदते देखा तो शोर मचाया। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ के जवान देवेन्द्र झाला, बृजमोहन, बनेसिंह, श्यामसिंह चावड़ा, प्रणवसिंह ब्रिज के नीचे पहुंचे और युवती की तलाश शुरू की। कुछ देर में उसे बाहर निकाला, वह बेहोश हो चुकी थी। घाट पर उसे सीपीआर दिया गया, होश आने पर पता चला कि युवती धार जिले की रहने वाली भूमिका पिता यशवंतसिंह 21 वर्ष है। उसने आत्महत्या के इरादे से नदी में छलांग लगाई थी। मामले में महाकाल थाना प्रभारी गगन बादल ने बताया कि युवती की हालत में सुधार आने पर बयान लिये जायेगें उसके परिजनों को सूचना देने का प्रयास किया जा रहा है।
महिला ने पेट्रोल छिड़कर लगाई आग
चिमनगंज थाना क्षेत्र के कानीपुरा स्थित तिरूपतिधाम कालोनी में रहने वाली ममता पति राजेश 40 साल ने रविवार शाम घर में खुद पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली। उसे जलता देख परिजनों और आसपास के लोगों ने बचाया और चरक अस्पताल लेकर पहुंचे। हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने तत्काल इंदौर रैफर कर दिया। चिमनगंज थाना प्रभारी गजेन्द्र पचौरिया ने बताया कि घटना की सूचना अस्पताल के ड्युटी कम्पाउंडर से मिली थी, पुलिस अस्पताल पहुंचती उससे पहले वह इंदौर रैफर हो चुकी थी। परिजन भी इंदौर गये है। जिसके चलते घटना का कारण सामने नहीं आ पाया है। महिला और परिजनों से पूछताछ के लिये एसआई स्तर के अधिकारी को इंदौर भेजा जायेगा।
