रश्मिका मंदाना और विजय ने की सीक्रेट सगाई

एयरपोर्ट पर रिंग फ्लॉन्ट करते नजर आईं एक्ट्रेस, फैंस बोले- बधाई हो रश्मिका देवरकोंडा

एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इस वक्त साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवार्ड्स 2025 में भाग लेने के लिए दुबई में हैं। दुबई एयरपोर्ट पर उनकी रिंग फिंगर में हीरे की अंगूठी ने सबका ध्यान खींच लिया है। एक्ट्रेस की रिंग को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स कयास लगा रहे हैं कि रश्मिका और विजय देवरकोंडा ने सीक्रेटली सगाई कर ली है।

वीडियो में एयरपोर्ट से निकलते वक्त रश्मिका कैजुअल कपड़ों में नजर आ रही हैं। गाड़ी में बैठने से पहले पैपराजी को हाथ हिलाकर हैलो बोलती है, तभी उनकी रिंग फिंगर में अंगूठी नजर आती है। रेडिट पर इस वीडियो को शेयर कर यूजर्स दावा कर रहे हैं कि रश्मिका ने विजय के साथ सगाई कर ली है। रेडिट पर एक्ट्रेस के वीडियो पर एक यूजर ने लिखा- ‘अब वह रश्मिका देवरकोंडा हो गई।’ एक फैन ने विजय को ‘विजय मंदाना’ कहा। वहीं, एक अन्य यूजर ने रश्मिका को भविष्य की मिसेज लाइगर तक कह दिया। हालांकि, कुछ यूजर्स का कहना है कि ये इंगेजमेंट रिंग जैसी नहीं दिखती। वहीं, जब रश्मिका को रककटअ अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट पर दोबारा देखा गया तो वह साड़ी में नजर आईं और उन्होंने उस रिंग को अपनी छोटी उंगली में पहन रखी थी।

बता दें कि रश्मिका और विजय का नाम लंबे समय से एक-दूसरे से जोड़ा जा रहा है। दोनों की आॅनस्क्रीन और आॅफ स्क्रीन केमिस्ट्री भी आॅडियंस को बहुत पसंद है। अभी हाल ही में दोनों को न्यूयॉर्क सिटी में आयोजित 43वें इंडिया डे परेड के दौरान एक साथ देखा गया था। दोनों की वीडियो भी सामने आई है, जिसमें वह एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आ रहे थे।

वीडियो में रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा को न्यूयॉर्क के मैनहैटन की सड़कों पर हाथ में हाथ डालकर चलते देखा गया था। हालांकि, जैसे ही उन्होंने कैमरों को देखा, दोनों ने तुरंत एक-दूसरे का हाथ छोड़ दिया और फैंस की ओर मुस्कुराकर हाथ हिलाने लगे।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment