मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में प्रधानमंत्री मोदी का किया स्वागत

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में प्रधानमंत्री मोदी का किया स्वागत

✨ राजधानी आगमन पर भव्य स्वागत-सम्मान, विकास योजनाओं पर चर्चा संभावित

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उनका भव्य स्वागत एवं सम्मान किया। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर राजधानी में सुरक्षा और व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए थे।


🙏 आत्मीयता से हुआ स्वागत

राज्य सरकार की ओर से मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री को पारंपरिक शॉल-श्रीफल और पुष्पगुच्छ भेंट किया। इस अवसर पर कई वरिष्ठ मंत्री, जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी उपस्थित रहे।


🛠️ विकास योजनाओं पर होगा संवाद

सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री की इस यात्रा के दौरान राज्य के कुछ प्रमुख विकास योजनाओं और आगामी परियोजनाओं पर चर्चा की संभावना है। इसके साथ ही राज्य में केंद्र प्रायोजित योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा हो सकती है।


📸 दृश्य हुए कैमरे में कैद

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के इस मुलाकात के कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें दोनों नेताओं के बीच आत्मीय संवाद और सौहार्दपूर्ण माहौल दिखाई दे रहा है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment