महिदपुर में मां ने की दो बेटियों की हत्या: मानसिक विक्षिप्तता के चलते दर्दनाक वारदात

महिदपुर में मां ने की दो बेटियों की हत्या: मानसिक विक्षिप्तता के चलते दर्दनाक वारदात

उज्जैन | महिदपुर से शुक्रवार को एक हृदय विदारक घटना सामने आई। यहां एक मां ने अपनी ही दो मासूम बेटियों – चार साल की उमा और आठ महीने की अनिष्का का गला दबाकर हत्या कर दी। घटना का खुलासा तब हुआ जब पिता अशोक बंजारा घर लौटे।

दोपहर में अकेली थी घर पर

पुलिस के अनुसार, घटना दोपहर करीब 2:30 बजे की है। महिला पूजा घर में अपनी तीन बेटियों के साथ अकेली थी। इसी दौरान उसने चार साल और आठ महीने की बच्चियों की हत्या कर दी।

जेठानी ने दी सूचना

एसडीओपी सुनील वरकड़े ने बताया कि महिला की जेठानी ने सबसे पहले गांव के चौकीदार को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस को खबर मिली। महिला की तीन बेटियां थीं – सात साल, चार साल और आठ महीने की। इनमें से बड़ी बेटी सुरक्षित है।

मानसिक विक्षिप्तता की वजह से हत्या

टीआई एनबीएस परिहार ने बताया कि परिजनों से पूछताछ में यह सामने आया है कि पूजा मानसिक रूप से विक्षिप्त थी। इसी कारण उसने यह दर्दनाक कदम उठाया।

पुलिस जांच जारी

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी महिला की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment